शनिवार, 20 फ़रवरी 2021

हर घर जल का सपना होगा साकार - चौधरी

राजस्व मंत्री ने गिड़ा क्षेत्र में आयोजित ग्राम सभाओं में आमजन से किया संवाद


बाड़मेर, 20 फरवरी। तीन दिवसीय दौरे के पहले दिन शनिवार 20 फरवरी को राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने गिड़ा तहसील क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में आयोजित ग्राम सभाओं में पेयजल योजनाओं के निर्माण एवं क्रियान्वयन के संबंध में आमजन से संवाद कर उन्हें राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप प्रत्येक घर को पेयजल से जोड़ने का भरोसा दिलाया।

इस दौरान राजस्व मंत्री चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा हर घर तक जल पहुंचाने संबंधी योजना तैयार कर दी गई है, जिसके तहत गांवों में पारदर्शिता के साथ सर्वे करवाया जाएगा ताकि कोई भी घर पेयजल से वंचित नहीं रहें। उन्होंने सर्वे में पारदर्शिता पर जोर देते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गर्मी से पहले क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था सुदृढ़ करने को लेकर योजना अनुसार कार्य किया जा रहा है।

राजस्व मंत्री ने शनिवार को गिड़ा तहसील क्षेत्र के खारापार, उतरनी, रिडियातालर, चिड़िया, दानपुरा, खोखसर एवं करालिया बेरा में आमजन से संवाद किया। उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों के गांवों में लगभग 30 करोड़ की पेयजल स्कीम बनाकर भेजी गई है, जिसकी स्वीकृति मिलने के उपरांत अप्रैलध्मई में इस पर कार्य शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि खोखसर में 2 करोड़ की पेयजल स्कीम को स्वीकृति मिल चुकी है, जिसका कार्य प्रगति पर है। वहीं उतरनी में 3 करोड़ 31 लाख की परियोजना बनाकर प्रत्येक घर को जल कनेक्शन से जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि इन गांवों की करीब 3500 ढाणियों को पेयजल से जोड़ा जाएगा। 

इस दौरान राजस्व मंत्री चौधरी ने संबंधित अधिकारियों को राजस्व गांव अनुसार सर्वे कर किसी भी घर को वंचित नहीं रखते हुए सूची बनाकर भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बूस्टर के लिए अगर सरकारी जमीन उपलब्ध नहीं हो तो निजी खातेदारी की 6 बिस्वा जमीन का आवंटन करना होगा।

इस दौरान जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी ने कहा कि आगामी गर्मी के सीजन में पेयजल की आवश्यकता को देखते हुए  ढाणी-ढाणी तक पानी पहुंचाने के लिए सर्वे शुरू कर दिया गया है। उन्होंने इस कार्य के लिए आमजन से सकारात्मक भागीदारी निभाने का आह्वान किया।  इस दौरान जनप्रतिनिधि विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

-0-









कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...