गुरुवार, 25 फ़रवरी 2021

जिले की 198 देशी मदिरा कम्पोजिट दुकानों के आवंटन हेतु ई निलामी 3 मार्च से

बाड़मेर, 25 फरवरी। राज्य सरकार द्वारा आबकारी बन्दोबस्त वर्ष 2021-22 हेतु राज्य की नई आबकारी एवं मद्य संयम नीति वर्ष 2021-22 जारी की गई है। नई आबकारी नीति के अनुसार बाड़मेर जिले की 198 देशी मदिरा कम्पोजिट दुकानों (नगर परिषद बाडमेर में 18 तथा नगर परिषद बालोतरा में 10 कम्पोजिट दुकानें) का आवंटन ई निलामी द्वारा किया जाएगा।

जिला आबकारी अधिकारी देवेन्द्र दशोरा ने बताया कि पूर्व में 23 से 27 फरवरी तक पाच चरणों में होने वाली ई निलामी की तिथियों को बढ़ाया गया है। उन्होने बताया कि पूर्व में घोषित निलामी दिनांक 23 फरवरी को बढाकर नवीन निलामी दिनांक 3 मार्च, 2021 की गई है एवं आवेदन करने की नवीन अंतिम तिथि 2 मार्च निर्धारित की गई है। इसी प्रकार पूर्व में घोषित निलामी दिनांक 24 फरवरी को बढाकर नवीन निलामी दिनांक 4 मार्च,2021 एवं आवेदन करने की नवीन अंतिम तिथि 3 मार्च, पूर्व में घोषित निलामी दिनांक 25 फरवरी को बढाकर नवीन निलामी दिनांक 5 मार्च, 2021 एवं आवेदन करने की नवीन अंतिम तिथि 4 मार्च, पूर्व में घोषित निलामी दिनांक 26 फरवरी को बढाकर नवीन निलामी दिनांक 9 मार्च, 2021 एवं आवेदन करने की नवीन अंतिम तिथि 8 मार्च तथा पूर्व में घोषित निलामी दिनांक 27 फरवरी को बढाकर नवीन निलामी दिनांक 10 मार्च, 2021 एवं आवेदन करने की नवीन अंतिम तिथि 9 मार्च निर्धारित की गई है।
उन्होने बताया कि प्रत्येक चरण हेतु निर्धारित नीलामी की दिनांक से एक दिन पूर्व रात 11.59 बजे तक आवेदन चालू रहेगा तथा निलामी का समय प्रातः 11 से सायं 4 बजे तक रहेगा। नीलामी कार्य दिवस में न्यूतनम पांच घण्टे की होगी एवं उसके पश्चात् जब तक बोली लगती रहेगी तब तक 10 मिनट के अन्नत विस्तार तक जारी रहेगी। उन्होने बताया कि बाड़मेर जिले की 198 देशी मदिरा कम्पोजिक दुकानों में से 114 मदिरा दुकानों पर अभी तक कुल 211 आवेदन प्राप्त हो चुके है जो निरन्तर बढ़ रहे है।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...