गुरुवार, 18 फ़रवरी 2021

केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री चौधरी शुक्रवार 19 फरवरी को बाड़मेर आएंगे

 बाड़मेर, 18 फरवरी। केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी अपने निर्धारित कार्यक्रम अनुसार शुक्रवार 19 फरवरी को बाड़मेर आएंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी शुक्रवार, 19 फरवरी को प्रातः 3 बजे दिल्ली से बालोतरा पहुंचेगे। वे प्रातः 8 बजे बालोतरा से प्रस्थान कर प्रातः 10 बजे बालेरा पहुंचेगे, जहां वे कूबड़ माता मंदिर के दर्शन करेंगे। यहां से वे प्रातः 11 बजे प्रस्थान कर दोपहर 12 बजे चौहटन पहुंचेंगे, जहां वे पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में भाग लेंगे। यहां से चौधरी दोपहर 2 बजे प्रस्थान कर सांय 5 बजे बालोतरा पहुंचेंगे तथा रात्री विश्राम बालोतरा में करेंगे।
केन्द्रीय मंत्री चौधरी शनिवार 20 फरवरी को प्रातः 7.30 बजे बालोतरा से जैसलमेर के लिए प्रस्थान करेंगे, जहां वे अपने निर्धारित कार्यक्रम में भाग लेंगे तथा सांय 6.30 बजे पुनः बालोतरा लौटेंगे तथा रात्री विश्राम बालोतरा में करेंगे। चौधरी अपने निर्धारित कार्यक्रम अनुसार रविवार 21 फरवरी को प्रातः 9.30 बजे बालोतरा से प्रस्थान कर प्रातः 10 बजे कर कीटनोद पहुंचंेगे, जहां वे बिरसा मुण्डा की प्रतिमा का अनावरण करेंगे।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...