रविवार, 28 फ़रवरी 2021

तीन सब स्टेशनों के निर्माण से सीमावर्ती गांवों को मिलेगी गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति

बीएडीपी योजना के तहत 5.81 करोड़ की राशि होगी व्यय, मार्च 2021 तक कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य

बाड़मेर, 28 फरवरी। सीमावर्ती गांवों में ग्रामीणों, किसानों को निर्बाध एवं गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति के लिए सीमावर्ती विकास योजना के तहत 5.81 करोड़ की लागत से तीन नए 33/11 केवी सब स्टेशनों का कार्य प्रगति पर हैं।

जोधपुर डिस्कॉम बाड़मेर के अधीक्षण अभियंता अजय माथुर ने बताया कि बाड़मेर जिले के चौहटन विधानसभा में वर्तमान में बीएडीपी योजना के अन्तर्गत जिले के सेड़वा उपखण्ड के अधिन अरटा व सुजो का निवाण 33/11 केवी सब स्टेशन का निर्माण कार्य प्रगति पर हैं। इसमें अरटा के निर्माण पर 197 लाख रूपए एवं सुजो का निवाण जीएसएस के निर्माण पर 177 लाख रूपए की राशि व्यय होगी। अरटा में सब स्टेशन निर्माण से अरटा, अम्बावा, पांचरला सहित आस-पास के गांवों के करीब 300 कृषि, घरेलू उपभोक्ताओं को फायदा होगा। इसी क्रम में सुजों का निवाण जीएसएस निर्माण से धुवाड़ा, लकड़ासर, करनार एवं सुजों का निवाण गांव के करीब 250 कृषि, घरेलू एवं जलदाय विभाग के उपभोक्ताओं को निर्बाध एवं गुणवत्ता पूर्ण बिजली आपूर्ति हो सकेगी।

अधीक्षण अभियंता माथुर ने बताया कि शिव विधानसभा अन्तर्गत रामसर उपखण्ड में बीएडीपी योजना के तहत देताणी में भी नए 33/11 केवी सब स्टेशन निर्माण का कार्य प्रगति पर हैं। उक्त जीएसएस निर्माण पर करीब 207 लाख रूपए की राशि व्यय होगी। इस सब स्टेशन निर्माण से देताणी, राणासर, खुडाणी, मीठड़ा के करीब 3 हजार उपभोक्ताओं को निर्बाध एवं गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति की जा सकेगी। इन तीनों सब स्टेशन का कार्य मार्च 2021 तक पूर्ण करने का लक्ष्य हैं।

-0-


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...