शनिवार, 27 फ़रवरी 2021

विद्यार्थी अपने जीवन मे लक्ष्य जरूर रखें- जिला प्रमुख

जिला प्रमुख ने रतेऊ व जाजवा में आयोजित वार्षिकोत्सव में प्रतिभाओं का सम्मान किया


बाड़मेर, 27 फरवरी। जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी शनिवार को जिले के विभिन्न गांवों का दौरा किया। इस दौरान जिला प्रमुख ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रतेऊ व जाजवा के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में भाग लिया और विद्यार्थियों की हौसला अफजाई के साथ ही भामाशाहों का सम्मान किया।

चौधरी ने इस दौरान कार्यक्रम में शामिल होकर विदाई लेने वालों बच्चों को आशिर्वाद दिया। और कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी ने कहा कि जीवन मे शिक्षा के बिना अपना जीवन अधूरा है। विद्यालय में पढ़ने वाले बालक-बालिकाओ से अपने सपनो को साकार करते हुए कहा कि अपना काम भले ही छोटा हो परंतु लक्ष्य जरूर रखे जिसके माध्यम से ही मनुष्य अपनी मंजिल तक पहुँचता है। पढ़ाई के साथ साथ खेल-कूद व अनुशासन की पढ़ाई जरूर करें जिसके माध्यम से बड़ी से बड़ी मंजिल हासिल होती हैं, चौधरी ने विधार्थियो से मोबाइल का उपयोग नहीं करने की अपील की। बालिकाओ को अपना आत्म विश्वास के साथ आगे बढ़ने की बात कही और कहा कि आत्म विश्वास ही सबसे बड़ी पूँजी है। चौधरी ने कहा कि अगर आपके अंदर आत्म विश्वास है तो बड़ा से बड़ा लक्ष्य को हासिल कर सकते हो। इस कार्यक्रम में गिड़ा प्रधान जानकी देवी, एसीबीओ छतीश कुमार लेगा, शिव प्रधान महेंद्र जाणी, रतेऊ सरपंच भूराराम, सवाऊ मूलराज पूर्व सरपंच मंगनाराम चौधरी समेत ग्रामीणजन व शिक्षकगण मौजूद थे।

-0-


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...