शुक्रवार, 19 फ़रवरी 2021

राजस्व मंत्री हरीश चौधरी का तीन दिवसीय बाड़मेर दौरा शनिवार 20 फरवरी से

 ग्राम सभाओं के जरिए करेंगे आमजन से संवाद

बाड़मेर, 19 फरवरी। राजस्व, उप निवेशन, कृषि सिंचित क्षेत्रीय विकास एवं जल उपयोगिता मंत्री हरीश चौधरी शनिवार 20 फरवरी को बाड़मेर आएंगे। वे अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शनिवार से सोमवार तक जिले में विभिन्न कार्यक्रमों के भाग लेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राजस्व मंत्री चौधरी शनिवार 20 फरवरी को जोधपुर से प्रातः 8 बजे प्रस्थान कर प्रातः 10 बजे गिडा क्षेत्र के खारापार पहुंचेंगे, जहां वे आयोजित ग्राम सभा में भाग लेंगे तथा गिड़ा क्षेत्र में पेयजल योजनाओं के निर्माण एवं क्रियान्वयन के लिए आमजन से संवाद करेंगे। इसके उपरान्त उनका प्रातः 11.30 बजे उतरनी, दोपहर 12.30 बजे रिडियातालर, दोपहर 1.30 बजे चिड़िया, दोपहर 3 बजे दानपुरा, सांय 4 बजे खोखसर एवं सांय 5 बजे करालिया में कार्यक्रम निर्धारित है। इसके पश्चात् वे रात्रि 8 बजे गिड़ा से प्रस्थान कर रात्रि 9 बजे बाड़मेर आएंगे तथा रात्रि विश्राम बाड़मेर में करेंगे।
राजस्व मंत्री चौधरी रविवार 21 फरवरी को प्रातः 11 बजे जिला मुख्यालय बाड़मेर पर किसानों के अधिकारों के समर्थन में आयोजित पदयात्रा कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके बाद वे दोपहर 2.45 बजे जी राजस्थान-उद्यमी सम्मान कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके पश्चात वे सांय 5 बजे बायतु विधानसभा क्षेत्र में पेयजल योजनाओं की क्रियान्विति, प्रगति एवं अन्य विषयों पर सरपंचगणों की आयोजित बैठक में भाग लेंगे। इसके बाद वे सायं 6 बजे बायतू चिमनजी में तथा सांय 6.30 बजे बायतु भापजी में आयोजित ग्राम सभाओं में पेयजल योजनाओं के निर्माण एवं क्रियान्वयन के लिए आमजन से संवाद करेंगे। वे रविवार को रात्रि विश्राम बायतू में करेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम अनुसार राजस्व मंत्री चौधरी सोमवार 22 फरवरी को प्रातः 10 बजे भाखरसर पाटौदी में आयोजित ग्राम सभा में पाटोदी क्षेत्र में पेयजल के निर्माण एवं क्रियान्वयन के लिए आमजन से संवाद करेंगे। वे इस दिन प्रातः 11 बजे पाटौदी, दोपहर 12 बजे कालेवा, दोपहर 1 बजे गंगापुरा, दोपहर 2 बजे केशरपुरा, दोपहर 3 बजे जवाहरपुरा तथा सांय 4 बजे नवातला में अपने निर्धारित कार्यक्रमों में भाग लेंगे। इसके पश्चात वे सांय 5 बजे नवातला से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...