गुरुवार, 25 फ़रवरी 2021

आधार नामांकन एवं अद्यतन हेतु एक मार्च से लगेंगे शिविर

बाड़मेर, 25 फरवरी। जिले में आधार नामांकन एवं अद्यतन गतिविधियां अभियान के रूप में सम्पादित करने हेतु आधार सप्ताह के तहत 1 से 6 मार्च तक प्रत्येक ब्लॉक मुख्यालय पर पंचायत समिति परिसर में स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्रों पर शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि जिले में कोविड टीकाकरण प्रारम्भ हो चुका है और फ्रन्ट लाईन कार्मिकों के बाद अब शीध्र ही 50 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों के टीकाकरण का अभियान प्रारम्भ किया जाएगा। उन्होने बताया कि टीकाकरण हेतु नागरिकों को कोविन प्लेटफार्म पर पंजीकरण करवाना होगा और यह पंजीकरण ओ.टी.पी. आधारित आधार सत्यापन से किया जाएगा। इसके लिए आवश्यक हो जाता है कि आधार नामांकित नागरिकों का मोबाइल नम्बर आधार से जुड़ा हो। जिला कलक्टर ने बताया कि कोविन ऐप पर टीकाकरण प्रारम्भ होते ही आमजन को आधार नामांकन एवं अद्यतन की आवश्यकता रहेगी जिसके फलस्वरूप आधार नामांकन व अद्यतन केन्द्रों पर भीड़ उमड़ने की संभावना है। उक्त परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए जिले में आधार नामांकन एवं अद्यतन गतिविधियां अभियान के रूप में सम्पादित करने हेतु आधार सप्ताह के तहत 1 से 6 मार्च तक प्रत्येक ब्लॉक मुख्यालय के पंचायत समिति परिसर में स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्रों पर शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
जिला कलक्टर मीणा ने बताया कि इन शिविरों हेतु उपखण्ड अधिकारी समस्त उपखण्ड के शिविर प्रभारी तथा विकास अधिकारी संबंधित पंचायत समिति के सहायक शिविर प्रभारी होंगे। ब्लॉक प्रोग्रामर/नोडल अधिकारी संबंधित ब्लॉक के तकनीकी शिविर प्रभारी होंगे। उन्होने संबंधित अधिकारियों को आधार नामांकन/अद्यतन शिविरों हेतु तीन आधार ऑपरेटर और तीन सीईएलसी ऑपरेटर की डियूटी लगाने, शिविर स्थल पर इंटरनेट एवं निर्बाध बिजली की व्यवस्था के साथ समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...