रविवार, 28 फ़रवरी 2021

सोमवार से शुरू होगा कोविड-19 टीकाकरण 2.0 अभियान

महाराष्ट्र से आने वाले लोगों की जाँच के लिए दो चेक पोस्ट स्थापित

बाड़मेर, 28 फरवरी। बाड़मेर जिले में सोमवार से कोविड-19 टीकाकरण के 2.0 अभियान की शुरुआत होगी। इधर, राज्य सरकार के निर्देशानुसार महाराष्ट्र से आने वाले लोगों की स्क्रिनिग के लिए काठाड़ी एवं गांधव में चेक पोस्ट स्थापित की गई हैं।

जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि जिले में करीब 3.25 लाख लोगों को कोरोना टीकाकरण के लिए चिन्हित किया गया है। इसके लिए पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए गए है। उनके मुताबिक महाराष्ट्र से आने वाले ऐसे यात्री जो कोरोना जाँच रिपोर्ट नही ला पा रहे है, उनके चेक पोस्ट पर नमूने लेने की व्यवस्था की गई है। इधर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी एल विश्नोई ने बताया कि इस चरण के तहत 60 वर्ष से अधिक तथा 45 वर्ष से 60 वर्ष तक की उम्र के ऐसे नागरिक जो कि, किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित है उन सभी का टीकाकरण किया जाएगा। उनके मुताबिक लाभार्थी की उम्र की गणना का आधार 1 जनवरी 2022 निर्धारित है। डॉ. विश्नोई ने बताया कि 45 वर्ष से 59 वर्ष की उम्र के जटिल बीमारियों से ग्रसित उन्ही नागरिको के टीके लगाए जाएंगे, जो कि केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सूचीबद्ध 20 बीमारियों में से ग्रस्त होंगे। ऐसे मरीज को रजिस्टर्ड मेडिकल प्रेक्टिसनर्स (आरएमपी) स्तर से जारी चिकित्सकीय प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना होगा। इन अनिवार्य चिकित्सकीय दस्तावेज के बिना व्यक्ति को इस चरण में टीकाकरण की सुविधा नहीं मिलेगी। 

जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रीत मोहिंदर सिंह ने बताया कि सोमवार को जिला अस्पताल में दो साईट पर तथा उप जिला अस्पताल बालोतरा, बिशाला, खडीन, रामसर, सिनधरी, नोखडा, चवा, शिव, गडरारोड, हरसाणी, भियाड, बाटाडू, गिडा, भाडखा, कल्याणपुर, पचपदरा, जसोल, पारलू, पाटोदी, मण्डली, सिवाना, समदडी, धोरीमना, गुडामालानी, भूणिया, ओगाला, साता, चोहटन, धनाऊ, सेडवा के अस्पताल में एक-एक साईट पर कोविड-19 की प्रथम खुराक निशुल्क लगाईं जाएगी। कोविन एप तथा आरोग्य सेतु में पंजिकृत के अलावा भी पात्र नागरिक इन साईट पर जाकर इस टीकाकरण का लाभ ले सकेंगे। मौके पर उपस्थित आईटीटीम की ओर से नागरिक का आईडी से मिलान कर डाटा अपडेट किया जायेगा। इन साईट पर द्वितीय खुराक के लिए पात्र हैल्थ केयर वर्कर को द्वितीय खुराक भी लगाईं जाएगी। इसके साथ ही निजी अस्पताल नवजीवन हॉस्पिटल बाड़मेर में कोविड-19 की प्रथम खुराक 250 रुपए में लगाईं जाएगी।

-0-


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...