बुधवार, 17 फ़रवरी 2021

सामाजिक एवं आर्थिक उन्नयन में निजी क्षेत्र सार्थक भागीदारी निभाए

बाड़मेर में कार्यरत निजी कंपनियों की सीएसआर गतिविधियों की व्यापक समीक्षा

बाड़मेर, 17 फरवरी। जिले में आमजन के सामाजिक एवं आर्थिक उन्नयन में निजी क्षेत्र महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है एवं इसमें निजी कम्पनियो को आगे आकर सार्थक एवं सक्रिय भागीदारी निभानी चाहिए। जिले में कार्यरत निजी कंपनियों की सीएसआर गतिविधियों की बुधवार को आयोजित समीक्षा बैठक में जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने यह निर्देश दिए। बैठक में विधायक मेवाराम जैन भी मौजूद थे।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने बताया कि बाड़मेर जिले में तेल, गैस एवं कोयला अन्वेषण एवं उत्खनन के पश्चात निजी क्षेत्र की भूमिका बढ़ गई है। जिले में बड़ी संख्या में निजी कंपनियां कार्य कर रही है लेकिन इस अनुरूप संसाधनों का विकास नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि जिले में कार्यरत कंपनियों को कंपनी एक्ट के तहत सामुदायिक गतिविधियों के लिए एक निश्चित राशि यहां के लोगों के सामाजिक एवं आर्थिक विकास के लिए खर्च करना अतिआवश्यक है। उन्होंने बताया कि जिले में कार्यरत निजी कंपनियां अपना सीएसआर का वार्षिक प्लान जिला प्रशासन के साथ साझा करें। साथ ही इसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों की राय को भी शामिल किया जाए। उन्होंने बताया कि स्थानीय समस्याओं एवं आवश्यकताओं के बारे में जिला प्रशासन को बेहतर जानकारी होती है इसलिए जिला प्रशासन की सहभागिता से ही सीएसआर के कार्यो को अनुमोदित किया जाए।
जिला कलेक्टर ने बताया कि जिले में आधारभूत संसाधनों के विकास के लिए स्थानीय आवश्यकताओं के अनुसार कार्य सीएसआर में शामिल किया जाए। उन्होंने कहा कि आगामी वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए सभी कंपनियों को सीएसआर के वार्षिक प्लान जिला प्रशासन की अनुशसा के अनुसार बनाए जाए। उन्होंने इसमें विशेषकर ग्रामीण एवं शहरी स्वच्छता कार्यक्रमों को प्राथमिकता देने की हिदायत दी।
इस अवसर पर विधायक मेवाराम जैन ने बताया कि निजी क्षेत्र स्थानीय आवश्यकताओं के अनुसार कार्यों को प्राथमिकता दें तथा सामूहिक उत्तरदायित्व की भावना के साथ जिले में संसाधनों का विकास करें। उन्होंने निजी क्षेत्र को जनप्रतिनिधियों के साथ बेहतर समन्वय कर स्थानीय स्तर पर बिजली, पानी एवं परिवहन के संसाधन विकसित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निजी क्षेत्र बेहतर भूमिका निभाएं तो जिले में अभूतपूर्व विकास होगा।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश विश्नोई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू समेत वेदांत, जेएसडब्ल्यू, एसडब्ल्यू, आरएसएसएमएल, सलंबर्जेर आदि निजी कंपनियों के प्रतिनिधि मौजूद थे।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...