मंगलवार, 26 मार्च 2019

पेड न्यूज एवं आचार संहिता के प्रकरणांे पर प्रभावी निगरानी रखने के निर्देश


                बाड़मेर, 26 मार्च। एमसीएमसी प्रकोष्ठ के प्रभारी एवं राजस्व अपील अधिकारी नखतदान बारहठ ने मंगलवार को सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय मंे संचालित एमसीएमसी प्रकोष्ठ का निरीक्षण किया। उन्हांेने पेड न्यूज एवं आचार संहिता से जुड़े प्रकरणांे पर प्रभावी निगरानी रखने के निर्देश दिए।
                इस दौरान राजस्व अपील अधिकारी नखतदान बारहठ ने जिला स्तरीय मीडिया अनुप्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति की ओर से संपादित की जा रही गतिविधियों की विस्तार से जानकारी ली। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक नानकचंद चन्द्रोदय ने बताया कि लोकसभा चुनाव मंे आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करवाने के लिए प्रभावी मोनेटरिंग की व्यवस्था की गई है। पेड न्यूज की नियमित मॉनिटरिंग का कार्य किया जा रहा है। निष्पक्ष तथा पारदर्शी चुनाव सम्पन्न कराने के लिए मीडिया प्रकोष्ठ मंे विभिन्न टीवी चैनलांे पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रमांे, समाचारांे एवं विज्ञापनांे पर नियमित रूप से निगरानी रखने के साथ रिकार्डिंग की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि विभिन्न समाचार पत्रांे मंे प्रकाशित समाचारांे, फेसबुक, व्हाट्सएप समेत अन्य सोशल मीडिया पर पेड न्यूज तथा चुनाव प्रचार संबंधित पोस्टांे की भी निगरानी रखी जा रही है। इस दौरान बारहठ ने एमसीएमसी प्रकोष्ठ की ओर से संधारित की जा रही विभिन्न पंजिकाओं एवं समाचार पत्रांे के बारे मंे जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। उन्हांेने सूचना केन्द्र मंे मतदाता जागरूकता के लिए स्थापित स्थाई बूथ पर कार्मिक अर्जुन कुमार एवं कैलाश जोशी से ईवीएम एवं वीवीपेट के संचालन तथा मतदान प्रक्रिया के बारे मंे जानकारी ली। उन्हांेने दृष्टिबाधित मतदाताआंे की ओर से मतदान एवं 16 से अधिक उम्मीदवार होने पर अतिरिक्त ईवीएम स्थापित करने की प्रक्रिया के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी।







कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...