बुधवार, 27 मार्च 2019

ईवीएम एवं वीवीपेट का प्रथम रेंडमाइजेशन गुरूवार को


                बाड़मेर, 27 मार्च। लोकसभा चुनाव स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से कराने के लिए बाड़मेर जिले की सात विधानसभा क्षेत्रांे मंे ईवीएम एवं वीवीपेट मशीनांे के आवंटन के लिए राजनीतिक दलांे के प्रतिनिधियांे की उपस्थिति मंे गुरूवार को जिला सूचना एवं विज्ञान कार्यालय एनआईसी मंे ईएफएस साफ्टवेयर के माध्यम से प्रथम रेंडमाइजेशन किया जाएगा।
                उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव 2019 के लिए ईवीएम एवं वीपीपेट मशीनांे का प्रथम रेंडमाइजेशन गुरूवार को प्रातः 11 बजे से होगा। प्रथम रेंडमाइजेशन के बाद राजनीतिक दलांे के प्रतिनिधियांे को लोकसभा चुनाव के लिए नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया के बारे मंे विस्तार जानकारी दी जाएगी। उन्हांेने बताया कि इसके उपरांत जिला कलक्टर कार्यालय मंे दोपहर 12 बजे पत्रकार वार्ता के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता लोकसभा चुनाव मंे नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने विविध पहलूआंे के बारे मंे जानकारी देंगे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी शर्मा ने बताया कि 29 मार्च को प्रातः 10 बजे से कलेक्ट्रेट परिसर स्थित ईवीएम एवं वीवीपेट वेयर हाउस एवं राजकीय महाविद्यालय मंे क्रमशः विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रवार ईवीएम एवं वीवीपेट का आवंटन एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियांे को ईवीएम एवं वीवीपेट की सुपुर्दगी के साथ राजकीय महाविद्यालय बाड़मेर मंे सुरक्षित कक्षांे मंे रखवाया जाएगा। उन्हांेने बताया कि 29 मार्च से 31 मार्च तक 11 बजे से लगातार कलेक्ट्रेट परिसर स्थित ईवीएम एवं वीवीपेट वेयर हाउस एवं राजकीय महाविद्यालय बाड़मेर मंे विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रवार सुरक्षित कक्ष ईवीएम एवं वीवीपेट को वेयर हाउस से निकालने एवं राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंे सुरक्षित कक्षांे मंे रखवाने,बंद करने एवं सील्ड करने का कार्य किया जाएगा। मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलांे को रेंडमाइजेशन, ईवीएम वेयर हाउस तथा राजकीय स्नातकोतर महाविद्यालय बाड़मेर मंे अपने प्रतिनिधियांे को भिजवाने के लिए निर्देशित किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...