शुक्रवार, 29 मार्च 2019

मतदाता जागरूकता के लिए आयोजित होगी विभिन्न गतिविधियां


                बाड़मेर, 29 मार्च। लोकसभा चुनाव के दौरान अधिकाधिक मतदान सुनिश्चित करने के लिए स्वीप के तहत 31 मार्च से 20 अप्रैल तक विभिन्न मतदाता जागरूकता गतिविधियांे का आयोजन होगा।
                स्वीप के नोडल अधिकारी एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने बताया कि 31 से 3 अप्रैल तक तिलवाड़ा पशु मेले मंे मारू स्वीप संध्या का आयोजन होगा। इसकी थीम मीठा बोल रहेगी। इसी तरह 5 अप्रैल को नाचे स्वीप, स्वीप नाचे गावे थीम आधारित मारू स्वीप संध्या का आयोजन होगा। उन्हांेने बताया कि 6 अप्रैल को स्वीप रो रंग रंगोली प्रतियोगिता, 7 को वीवीपेट का मांडणा थीम पर मांडणा, 8 को लिखो ना नीला बटन थीम पर निबंध प्रतियोगिता, 9 अप्रेल को बीयू, सीयू क्या है पिरामिड प्रतियोगिता, 10 को बीप सुणीजे मेहंदी मंे थीम आधारित मेहंदी प्रतियोगिता, 11 को विचार मंथन ईवीएम रो पोस्टर प्रतियोगिता, 12 को वोटा री बांता स्वीप काव्य रचना, 13 को आपा सगला फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता, 14 को चोखो रंग चुनाव रो चित्रकला प्रतियोगिता, 15 को मारू का सवाल प्रश्नोतरी, 16 को हिलमिल साथा चालां थीम आधारित आंगनबाड़ी रैली, 17 अप्रैल को लाल नीला बटन रो खेल हस्ताक्षर अभियान, 18 अप्रैल को मारू देवें पीला चावल, वो थे करजो सावल हस्ताक्षर अभियान, 19 को चोखो कुण स्वीप हथाई, 20 को मत री कीतल स्वीप रात्रि चौपाल का आयोजन होगा। रतनू ने बताया कि इन गतिविधियांे के आयोजन के लिए जिला स्तर पर पंचायत प्रसार अधिकारी ओंकारदान 9799436645 एवं डा. रामेश्वरी चौधरी  8209827812, 9413308495 को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। इस बारे मंे विस्तृत जानकारी के लिए इनसे दूरभाष पर संपर्क किया जा सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...