शुक्रवार, 29 मार्च 2019

मतदान एवं पीठासीन अधिकारी पूर्ण गंभीरता से चुनाव प्रशिक्षण प्राप्त करें : गुप्ता


बाड़मेर जिला प्रशासन की पहल, येलो पेपर चेकलिस्ट से होगी लोकसभा चुनाव मंे सहुलियत

                बाड़मेर, 29 मार्च। मतदान एवं पीठासीन अधिकारी पूर्ण गंभीरता से लोकसभा चुनाव संबंधित प्रशिक्षण प्राप्त करें। किसी प्रकार की शंका होने पर मास्टर टेªनर्स एवं अन्य अधिकारियांे से पूछकर उसका समाधान अवश्य करें। जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने शुक्रवार को इंजीनियरिंग महाविद्यालय,जालीपा मंे  प्रथम मतदान अधिकारियांे एवं पीठासीन अधिकारियांे के लोकसभा चुनाव संबंधित प्रशिक्षण के दौरान संभागियांे को संबोधित करते हुए यह बात कही।
                जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने कहा कि मतदान दिवस के दौरान मतदान प्रक्रिया संपादित करवाने मंे सहुलियत हो, इसके लिए येलो पेपर चेकलिस्ट उपलब्ध कराई जाएगी। मतदान संपन्न होने के बाद चेकलिस्ट को ईवीएम वीवीपेट के साथ जमा करानी है। इसके बारे मंे प्रशिक्षण के दौरान भी विस्तार से बताया जा रहा है। गुप्ता ने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले सभी संभागी मन मंे किसी तरह के सवाल लेकर नहीं जाए, बल्कि उसका जवाब लेकर जाए। इस दौरान उन्हांेने लोकसभा चुनाव से जुड़े विविध पहलूआंे की विस्तार से जानकारी दी। उन्हांेने संभागियांे से व्यवस्थाआंे के बारे मंे जानकारी लेने के साथ येलो पेपर चेकलिस्ट के बारे मंे बातचीत करते हुए उनका शंका समाधान किया। जिला निर्वाचन अधिकारी गुप्ता ने प्रशिक्षण के दौरान उपलब्ध करवाने गए खाने की गुणवत्ता को भी परखा। उन्हांेने प्रशिक्षण के दौरान समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार शर्मा समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। अस्टिटेंट प्रोफेसर मुकेश पचौरी एवं अन्य मास्टर टेªनर्स ने मतदान अधिकारियांे को लोकसभा चुनाव संबंधित प्रशिक्षण के दौरान पावर पांइट प्रजेटेशन के जरिए निर्वाचन प्रक्रिया के बारे मंे जानकारी दी।





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...