मंगलवार, 26 मार्च 2019

राजनीतिक दलांे एवं अभ्यर्थियांे के लिए चुनावी व्यय की दरांे का निर्धारण


                बाड़मेर, 26 मार्च। लोकसभा आम चुनाव 2019 के दौरान राजनीतिक दलांे एवं अभ्यर्थियांे के चुनाव व्यय की दरांे का निर्धारण किया गया है। इसके आधार पर राजनीतिक दलांे एवं अभ्यर्थियांे के चुनावी व्यय का आंकलन किया जाएगा।
                जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने बताया कि दर निर्धारण समिति की बैठक मंे लोकसभा आम चुनाव मंे भाग लेने वाले अभ्यर्थियांे की जन सभाआंे, रैलियांे एवं प्रचार-प्रसार चुनाव व्यय के लिए प्रयुक्त होने वाली सामग्री दरें निर्धारित की गई है। उनके मुताबिक लोगांे को लाने एवं ले जाने मंे प्रयुक्त वाहन बस के लिए प्रति दिन न्यूनतम किराया 3500 रूपए परिचालन पर प्रति किमी 20 रूपए ईंधन का व्यय, मिनी बस के लिए प्रति दिन न्यूनतम किराया 2500 रूपए परिचालन पर प्रति किमी 13 रूपए ईंधन का व्यय एवं जीप साफ्ट टाप, जीप हार्ड टाप, बोलेरो, बोलेरो कैम्पर, स्कार्पियांे, इनोवा के लिए न्यूनतम किराया 1000 रूपए परिचालन पर प्रति किमी 8 रूपए ईंधन का व्यय निर्धारित किया गया है। इसी तरह लोडिंग टैक्सी एवं आटो रिक्शा के लिए 7 रूपए प्रति किमी की दर निर्धारित की गई है। उन्हांेने बताया कि स्टेज के लिए प्रति वर्ग फीट प्रति कार्यक्रम 10 रूपए, पंडाल के पाइप के लिए प्रति वर्ग फीट प्रति कार्यक्रम 4 रूपए, शामियाना 15 गुना 15 के लिए प्रति नग प्रति कार्यक्रम 130 रूपए, कनात 8 गुना 15 फीट के लिए प्रति नग प्रति कार्यक्रम 20 रूपए, मैटिंग कारपेट 5 गुना 30 फीट के लिए प्रति नग प्रति कार्यक्रम 60 रूपए, टेबल 2.5 गुना 3 फीट मय कवर प्रति नग प्रति कार्यक्रम के लिए 10 रूपए, कुर्सियां सैलो प्रति नग प्रति कार्यक्रम के लिए 9 रूपए, कुर्सियां वीआईपी प्रति नग प्रति कार्यक्रम के लिए 25 रूपए, सोफे प्रति नग प्रति कार्यक्रम 70 रूपए, दरियां 8 गुना 10 फीट प्रति नग प्रति कार्यक्रम 15 रूपए, चंदनी 15 गुना 15 प्रति वर्ग फीट प्रति कार्यक्रम दो रूपए की दर निर्धारित की गई है।
                जिला निर्वाचन अधिकारी गुप्ता ने बताया कि पथरना प्रति नग प्रतिदिन के लिए 8 रूपए, रजाई 10 रूपए, तकिया 2 रूपए, पानी का ड्रम 15 रूपए, पानी पीने के लिए स्टील की टंकी 10 रूपए, वीआईपी सोफे 100 रूपए प्रति नग प्रतिदिन के लिए दर निर्धारित की गई है। इसी तरह वाटर प्रुफ टेंट प्रति वर्ग प्रतिदिन 6 रूपए, वीआईपी कारपेट प्रति वर्ग फीट प्रतिदिन 1 रूपए, सीढ़ी 2.5/4 फीट प्रति नग प्रतिदिन, डस्टबीन प्रतिदिन प्रति नग 1 रूपए, तोरण द्वार प्रति नग प्रति कार्यक्रम 500 रूपए, बेरीकेट प्रति रनिंग मीटर 30 रूपए, छोटी माला 5 रूपए, मध्यम साइज की फूल माला 20 रूपए, बड़ी गुलाब फूल माला 100 रूपए, बुके प्रति नग के लिए 100 रूपए की दर निर्धारित की गई है। उन्हांेने बताया कि एम्पलीफायर एवं माइक्रो फोन सहित लाउड स्पीकर का किराया प्रति सेट प्रतिदिन का किराया 1100 रूपए, माइक बैटरी एवं आपरेटर मय टैक्सी मय डीजल प्रसार-प्रसार प्रतिदिन 12 घंटे के लिए 700 रूपए,चार होर्न के बाद लगने वाले प्रति स्पीकर के लिए प्रतिदिन 200 रूपए, बैलेट 18 गुना 22/8 के एक कलर के 250 एवं मल्टीकलर के 950, पेम्पलेट 18 गुना 22/5 के 440 एवं 1800, पेम्पलेट/बैलेट 18 गुना 22/4 के 500 एवं 1800, पोस्टर्स 18 गुना 22/2 के लिए 1700 एवं 5600, पोस्टर्स 18गुना 22 के 3000 एवं 7600, पोस्टर्स 20 गुना 30/2 के 1500 एवं 6600, ए-4 स्टीकर के प्रति हजार के लिए क्रमशः 4500 एवं 5800 रूपए निर्धारित किए गए है।
                जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कपड़े की झंडिया/फरियांे के प्रति नग 25 रूपए, फ्लैक्स बैनर, होर्डिग बैनर के लिए प्रति वर्ग फीट 10 रूपए, बैनर मय फ्रेम प्रति वर्ग फीट 35 रूपए, बिला प्रति नग 10 रूपए, पेय पदार्थाें मंे 100 एमएल चाय 10 रूपए प्रति कप, शीतल पेय,पानी की बोतल पिं्रट रेट, ज्यूस प्रति गिलास 20 रूपए, बीस लीटर पानी कैम्पर प्रति नग 20 रूपए, एलईडी स्क्रीन प्रति वर्ग फीट 150 रूपए,एलईडी स्क्रीन पर लाइव टेलीकास्ट कार्यक्रम दिखाने की व्यवस्थ कैमरा, डीवीडी सहित प्रति समारोह 300 रूपए, संगीतकार एवं कलाकार प्रति दल 2 हजार रूपए प्रति कार्यक्रम, हेलोजन लाइट 500 वाट 10 रूपए, हैलोजन लाइट 1000 वाट 20 रूपए, फोक्स लाइट 500 वाट 15 रूपए, फोक्स लाइट 1000 वाट 30 रूपए प्रतिदिन की दर निर्धारित की गई है। उनके मुताबिक टयूबलाइट प्रति नग प्रतिदिन 5 रूपए, डेजर्ट कूलर प्रति नग प्रतिदिन 100 रूपए,सेडस्टल फेन प्रतिदिन प्रति नग 30 रूपए, स्वयं सेलिब्रीटि एवं स्टार प्रचारक के अतिरिक्त अन्य व्यक्ति के यातायात हेलीकाप्टर पर व्यय निर्वाचन विभाग की ओर से निर्धारित दर के अनुसार, साइलेंट जनरेटर 40 केवी मय डीजल प्रति नग प्रतिदिन 550 रूपए, साइलेंट जनरेटर 63 केवी मय डीजल 1000 रूपए, होंडा पोर्टटेबल छोटा जनरेटर 3 केवी मय डीजल 50 रूपए क्रमशः प्रति नग प्रति घंटा एवं पार्ट टेबल लाइट एक्सटेशन बोर्ड जनरेटर 5-15 एम्पीयर प्रति नग प्रति दिन के लिए 1 रूपए की दर निर्धारित की गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी गुप्ता ने बताया कि कार्यालय भवन का किराया प्रति माह 5 हजार, होटल कमरा किराया एसी 800 रूपए, होटल किराया नान एसी 500 रूपए, गेस्ट हाउस कमरा किराया 250 रूपए प्रतिदिन निर्धारित किया गया है। इसी तरह सुरक्षा गार्ड के लिए प्रति सुरक्षाकर्मी प्रतिदिन 300 रूपए, अभ्यर्थियों के बुथ सेट शामियाना, टेबल, कुर्सी, दरी पर होने वाला व्यय निर्धारित दरांे के अनुसार, कार्यकर्ता मानदेय 300 रूपए प्रतिदिन प्रति कार्यकर्ता, भोजन थाली 60 रूपए प्रति थाली, अल्पाहार 20 रूपए प्रति व्यक्ति, नमकीन 150 रूपए प्रति किलोग्राम, बिस्किट प्रिंट रेट, मिर्ची बड़ा, कचौरी, समोसा 10 रूपए प्रति नग, मिठाई की दर प्रति किलोग्राम 300 रूपए निर्धारित की गई है। इसके अलावा समाचार पत्रांे, टीवी एवं अन्य मीडिया के लिए डीएवीपी अथवा डीपीआईआर की ओर से स्वीकृत दर लागू होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...