मंगलवार, 26 मई 2020

सतर्कता समितियों में कार्यग्रहण नहीं करने पर छः कार्मिकों को नोटिस जारी


बाडमेर, 26 मई। वार्ड स्तरीय निगरानी/सतर्कता समितियों में लगाये गये 6 कार्मिकों द्वारा कार्यग्रहण नहीं करने पर उपखण्ड अधिकारी बाडमेर नीरज मिश्र द्वारा नोटिस जारी करते हुए 27 मई तक कार्यग्रहण करने के निर्देश दिए गए है।
उपखण्ड अधिकारी बाडमेर मिश्र ने बताया कि वर्तमान में विश्वव्यापी कोरोना महामारी से बचाव एवं संक्रमण की रोकथाम के लिए नगर परिषद क्षेत्र बाडमेर में वार्ड स्तरीय निगरानी/सतर्कता समितियों का गठन किया गया है। उन्होने बताया कि वार्ड स्तरीय निगरानी/ सतर्कता समितियों में लगाये गये 6 कार्मिकों द्वारा कार्यग्रहण नहीं करने पर सेक्टर ऑफिसर की रिपोर्ट के आधार पर श्रीमती प्रवीणा चौधरी वरिष्ठ अध्यापिक राउप्रावि पुलिस लाईन बाडमेर, श्रीमती लता अध्यापिका राबाउमावि माल गोदाम रोड बाडमेर, श्रीमती कमलेश चौधरी अध्यापिका राउमावि रेल्वे कुआ नम्बर 3 बाडमेर, श्रीमती मंजू अग्रवाल अध्यापिका राबाउमावि अन्तरी देवी बाडमेर, धर्माराम व्याख्याता महात्मा गांधी राउमावि स्टेशन रोड़ बाडमेर एवं शिवानी चौधरी शारीरिक शिक्षिका राउप्रावि पुलिस लाईन बाडमेर को नोटिस जारी करते हुए 27 मई तक कार्यग्रहण कर कार्य प्रारम्भ करने के निर्देश दिए गए है।
उन्होने बताया कि 27 मई तक कार्यग्रहण नहीं करने पर उनके विरूद्ध नियमानुसार विभागीय एवं आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 की धारा 51 के तहत कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...