शुक्रवार, 29 मई 2020

प्रवासियों को खाद्यान्न सहायता को लॉनलाईन पंजीयन कल तक


बाडमेर, 29 मई। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा प्रवासी व्यक्तियों को खाद्यान्न तथा कुल 37 अन्य विशेष श्रेणी के परिवारों का सर्वे से संबंधित कार्य हेतु अन्तिम दिनांक 31मई, 2020 निर्धारित की गई है।
जिला रसद अधिकारी अश्विनी गुर्जर ने बताया कि उपरोक्त सर्वे का कार्य ग्रामीण क्षेत्र में आपदा प्रबन्धन हेतु गठिन ग्राम पंचायत स्तरीय कोर ग्रुप एवं बीएलओ के माध्यम से तथा शहरी क्षेत्र में बीएलओ के माध्यम से करवाया जा रहा है। इसके अतिरिक्त प्रवासी व्यक्ति, अन्य विशेष श्रेणी के परिवार अपने मोबाईल पर गुगल प्ले स्टोर से ई-मित्र नामक मोबाईल एप को इन्टॉल कर अथवा ई मित्र क्योस्क के माध्यम से भी अपना रजिस्टेªशन करवा सकते है। उन्होने बताया कि उक्त रजिस्टेªशन 31 मई, 2020 रात्रि 12 बजे तक ही किया जा सकता है। इसके उपरान्त ई मित्रध्मोबाईल एप्प पर पंजीयन की सुविधा बन्द हो जाएगी। उन्होने बताया कि उपरोक्त खाद्यान्न सहायता का लाभ उन्ही परिवारों को देय होगा जो पूर्व में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा सूची में सम्मिलित नहीं है।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...