सोमवार, 25 मई 2020

राजस्व मंत्री ने की विस्तृत समीक्षा होम क्वारेंटीन की कड़ाई से हो पालना- चौधरी

व्यापक स्तर पर चले जागरूकता अभियान

बाड़मेर, 25 मई। राजस्व तथा उपनिवेशन मंत्री हरीश चौधरी ने जिले में बाहर से आने वाले प्रवासियों को चौदह दिन तक होम क्वॉरेंटाइन की कड़ाई से पालना करने की सख्त हिदायत दी है ताकि जिले को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाया जा सके।
       वह सोमवार प्रातः कलेक्ट्रेट सभागार में जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए अब तक अपनाई गई रणनीति एवं उपायों की विस्तृत समीक्षा कर रहे थे। बैठक में जिला कलेक्टर विश्राम मीणा, पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनू, उप निदेशक कृषि जे.आर. भाखर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कमलेश चौधरी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ बी.एल. मंसूरिया, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एन डी सोनी, जिला रसद अधिकारी अश्विनी गुर्जर मौजूद थे।

अधिकतम सैंपल ले       
    राजस्व मंत्री ने  कहा कि  कोविड-19 के वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए अधिकतम सैंपल लेकर टेस्ट किए जाएं। उन्होंने वर्तमान क्षमता 250 से बढ़ाकर इसे 1000 प्रतिदिन टेस्ट तक करने को कहा। उन्होंने कहा कि इसके लिए आवश्यक संसाधन जुटाकर शीघ्र ही कार्य को अंजाम दिया जाए। राजस्व मंत्री ने बताया कि वर्तमान में मेडिकल कॉलेज में एक मशीन से 250 सैंपल की जांच प्रतिदिन की जा सकती है, इस क्षमता को बढ़ाने के लिए एक अतिरिक्त मशीन लगाकर इसके लिए आधारभूत संसाधन विकसित किए जाएं । उन्होंने अगले 2 सप्ताह में यह कार्य पूर्ण कर करने के निर्देश दिए।

मानसिक स्वास्थ्य पर हो फोकस  
 राजस्व मंत्री ने कहा कि कोविड केयर सेंटर एवं संस्थागत क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों को उपचार के साथ साथ नियमित रूप से मनोरोग विशेषज्ञ की काउंसलिंग कराई जाए ताकि कोरोना को लेकर भय का माहौल नही हो। लोगों में इस रोग के संबंध में व्यापक जागरूकता हो। साथ ही विशेष जागरूकता अभियान चलाए जाएं एवं उपचार के पश्चात पॉजिटिव से नेगेटिव होने वाले मरीजों के अनुभव को साझा किया जाए ताकि लोगों में इन्हें देख कर सकारात्मक संदेश जाए।

अगले दो सप्ताह चुनौतीपूर्ण  
चौधरी ने कहा कि आगामी दो सप्ताह जिले के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है इसलिए पूर्ण सतर्कता एवं सजगता के साथ धरातल पर कार्य किया जाए। उन्होंने महाराष्ट्र एवं गुजरात से आने वाले सभी प्रवासियों को होम क्वॉरेंटाइन में रखने को कहा। उन्होंने कहा कि क्वॉरेंटाइन में रहने वाले लोगों की माइक्रो मॉनिटरिंग की जाए।

निगरानी समिति सक्रिय रहे
राजस्व मंत्री ने निर्देश दिए कि होम क्वॉरेंटाइन में रहने वाले लोगों की प्रतिदिन भौतिक रूप से जांच की जाए। गांव की सतर्कता समिति इसकी मॉनिटरिंग करें एवं मौके पर जाकर देखें कि संबंधित व्यक्ति क्वॉरेंटाइन में ही रहे क्योंकि कुछ लोग अपना मोबाइल घर पर रख कर बाहर निकल जाते हैं, ऐसे में ऑनलाइन मॉनिटरिंग प्रभावी नहीं हो पाती। 

ग्रामीण क्षेत्र चुनौती
राजस्व मंत्री ने कहा की अब जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमण रोकना सबसे बड़ी चुनौती है,इसके लिए उन्होंने आने वाले प्रवासियों के शत-प्रतिशत सैंपल लेने के निर्देश देते हुए कहा कि जिले में टेस्टिंग क्षमता का पूर्ण उपयोग होना चाहिए।

कलेक्टर ने बताई रणनीति
इससे पूर्व जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने जिले में अब तक किए गए वायरस रोकथाम के उपायों की पीपीटी के जरिए जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बाड़मेर जिले में आने वाले सभी प्रवासियों की सूक्ष्म मॉनिटरिंग की जा रही है। सभी को निर्धारित समय तक क्वॉरेंटाइन मे रखा जा रहा है एवं संदिग्ध प्रवासियों को संस्थागत क्वॉरेंटाइन में रखकर उनके सैंपल लिए जा रहे हैं। साथ ही कोरोना संक्रमित पाए गए क्षेत्र को तुरंत प्रभाव से कंटेनमेंट जोन घोषित कर वहां कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की कार्यवाही के साथ-साथ घर-घर सर्वे एवं सैंपल लेकर कोरोना का प्रसार रोका जा रहा है।
-0-



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...