शुक्रवार, 29 मई 2020

प्रवासियों की आवाजाही जारी अब तक 55417 प्रवासी आये, वहीं 9995 ने किया प्रस्थान


बाड़मेर, 28 मई। लॉकडाउन के चलते अन्य राज्यों में फंसे प्रवासियों को प्राथमिकता के साथ अपने गन्तव्य स्थान पर पहुंचाने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है। इसी क्रम में गुरूवार को जिले में कुल 686 श्रमिकों एवं प्रवासियों का आगमन हुआ, वहीं 140 अन्य राज्यों के प्रवासियों को अपने गन्तव्य स्थानों के लिए प्रस्थान करवाया गया।
जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि जिले में गुरूवार को गुजरात से 517, महाराष्ट्र से 69, उतरप्रदेश से 13, मध्यप्रदेश से 17, आन्ध्रप्रदेश से 6, दिल्ली से 2, कर्नाटक से 17, हरियाणा से 1, बिहार से 2, तमिलनाडु से 2, तेलंगाना से 5, असम से 6, पश्चिम बंगाल से 6, केरल से 4, दमन द्वीप से 1, गोवा से 10 एवं झारखण्ड से 2 को मिलाकर कुल 686 प्रवासियों को सरकारी एवं निजी वाहन से जिले में प्रवेश की अनुमति दी गई है। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कुल 55417 प्रवासियों का आगमन हुआ है।
उन्होंने बताया कि जिले से अन्य राज्यों के प्रवासियों को सरकारी एवं निजी वाहनों के द्वारा भेजा भी जा रहा है। जिले से गुरूवार को उत्तर प्रदेश के लिए 4, बिहार के लिए 50, गुजरात के लिए 22, उतराखण्ड के लिए 47 एवं तेलंगाना के लिए 17 को मिलाकर कुल 140 प्रवासियों को जिले की सीमा से प्रस्थान करवाया गया है। उन्होंने बताया कि अब तक जिले से 9995 लोगों को अपने मूल राज्यों के लिए प्रस्थान हेतु अनुमति दी गई है।
जिला कलक्टर मीणा ने जिले में प्रवेश करने वालों की सघन चिकित्सकीय जांच एवं स्क्रिीनिंग की जा रही है। साथ ही किसी व्यक्ति के संदिग्ध संक्रमित पाए जाने पर उसे तुरंत क्वारेंटाईन कर उसके सेंपल लेने हेतु निर्देशित किया गया है। उन्हांेने चौक पोस्ट पर निजी वाहनों में आने वाले सभी यात्रियों के मोबाईल नम्बर अंकित करने को कहा, ताकि क्वारेंटाईन के दौरान ट्रेसिंग सुनिश्चित हो सके। जिला कलक्टर ने बताया कि जिले में बाहर से आने प्रवासियों को 14 दिन के क्वारेंटाइन पीरीयड का कड़ाई से पालन करना अनिवार्य है।  
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...