मंगलवार, 26 मई 2020

कोरोना से निपटने को जमीनी स्तर पर जागरूकता जरूरी- चौधरी


गर्मी के मौसम को देखते हुए जलापूर्ति के विशेष इंतजाम के निर्देश

बाड़मेर, 26 मई। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने मंगलवार को बायतू विधानसभा के बुठसरा, नोसर एवं सिणधरी पंचायत समिति के सणपा में जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों से बैठक के दौरान वैश्विक महामारी कोरोना से आमजन का बचाव करने के लिए जमीनी स्तर पर सामूहिक जिम्मेदारी निभाते हुए जनता को जागरूक करने का आहवान किया। राजस्व मंत्री चौधरी ने कहा कि कोरोना की अभी तक कोई दवा नहीं है। ऐसे में बचाव ही उपचार है।
इस दौरान राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने विभागीय अधिकारियों को भीषण गर्मी में ग्रामीण क्षेत्रों में निर्बाध विद्युत और पेयजल आपूर्ति बनाये रखने के निर्देश दिए। उन्होंने पेयजल आपूर्ति की समीक्षा करते हुए कहा कि बायतू विधानसभा क्षेत्र के नोसर, बोड़वा, भोजासर, सेवनियाला समेत अन्य गांवों में पेयजल सुविधा उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने जलदाय विभाग की पेयजल योजनाओं की समीक्षा करते हुए आमजन को पीने का पानी समय पर उपलब्ध हो, इसके लिए आगे आकर काम करने के निर्देश दिए।
इस दौरान राजस्व मंत्री चौधरी ने बायतु के नोसर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित बैठक में विद्युत, पानी, सार्वजनिक निर्माण विभाग और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्हांेने सिणधरी पंचायत समिति के सणपा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर अधिकारियों एवं जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर पानी-बिजली और नहरी पानी की आपूर्ति की समीक्षा की और उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान बायतू उपखंड अधिकारी विवेक व्यास, सिणधरी उपखंड अधिकारी कंचन राठौड़, तहसीलदार ममता लहुआ समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं जन प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
टैंकरों से जलापूर्ति करें
राजस्व मंत्री चौधरी ने ग्रामीण इलाकों में गर्मी के मौसम के दौरान जलापूर्ति के लिए विशेष इंतजाम करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में जलापूर्ति बाधित नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जिन गांवो में पेयजल की समस्या है, वहां टैंकरों के माध्यम से पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था की जाए।
कोरोना के प्रति आमजन को करें जागरूक
चौधरी ने जनप्रतिनिधियों से कहा कि सभी अपने-अपने तरीके से इस रोग से बचने के उपाय बता रहे है। पंचायतीराज जन प्रतिनिधि लोगों को जागरूक करने में अहम भूमिका निभा सकते है। उन्होंने कहा कि गांवों में बाहर से आने वालों पर नजर रखे और इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को दी जाए। कोरोना वायरस संक्रमण के संबंध में जारी एडवाइजरी की हम सभी को पालना करनी चाहिए। गांवों में मनरेगा के तहत चालू कार्यों पर श्रमिक लगे हुए हैं, उनकी भी सामाजिक दूरी बनाये रखने के लिए सुनिश्चितत्ता की जाए।
खाद्य सुरक्षा के जरिए राहत प्रदान करें
राजस्व मंत्री चौधरी ने अधिकारियों से कहा कि कोविड-19 के कारण उत्पन्न स्थितियों को ध्यान में रखते हुए गेहूं का आवंटन कर खाद्य सुरक्षा योजना से वंचित गरीबों को राहत प्रदान की जाएं। उन्होंने प्रदेश में प्रवासी मजदूरों एवं लॉकडाउन के कारण प्रभावित हुए विशेष श्रेणी के परिवारों के चिन्हीकरण के कार्य में तेजी लाकर राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...