बुधवार, 27 मई 2020

कोरोना से बचाव कलेक्ट्रेट में बढ़ाई सतर्कता, हर आगन्तुक का लिया जाएगा तापमान

बाडमेर, 27 मई। जिला कार्यालय में कार्यरत समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कोरोना वायरस से बचाव हेतु विशेष एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए है।
जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा कोविड-19 को वैश्विक महामारी घोषित किया गया है। ऐसे में उन्होने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को विशेष सावधानियां बरतने के निर्देश दिए है। उन्होने बताया कि जिला कार्यालय में मैन गेट के अलावा साईड वाले दोनों गेट बन्द रखे जाएगें तथा कार्यालय में प्रवेश केवल मैन गेट से ही दिया जाएगा। इसी प्रकार जिला कार्यालय में समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों एवं आगन्तुकों की थर्मागन से टेम्परेचर चौक कर उनके हाथों को सेनेट्राईज किये जाने के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा। टेम्परेचर असाधारण पाये जाने पर उस व्यक्ति को एक तरफ बैठाया जाकर राजकीय चिकित्सालय भेजा जाएगा। उन्होने बताया कि जिला कार्यालय में आगन्तुक एवं कार्मिक समूह के रूप में खडे नहीं रहेंगे। उन्होने बताया कि अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी (कार्यालय अधीक्षक) उपरोक्तानुसार व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने हेतु ऑल ओवर इन्चार्ज होंगे।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...