मंगलवार, 26 मई 2020

19 अग्नि पीड़ितों को कुल एक लाख अडतालीस हजार एक सौ रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत


बाड़मेर, 26 मई। जिले में अग्निकांड की प्राकृतिक आपदा से आहतों को राहत पहंुचाते हुए जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने उपखण्ड अधिकारियों की अनुशंषा पर 19 व्यक्तियों को कुल एक लाख अडतालीस हजार एक सौ रूपये की राशि आर्थिक सहायता के रूप में भुगतान करने की प्रशासनिक एवं वितीय स्वीकृति प्रदान की है।
जिला कलक्टर मीणा ने बताया कि चौहटन तहसील क्षेत्र में सुरपुरा निवासी कायम खान पुत्र गुलाखान मुसलमान को12000रूपये, देदूसर निवासी रतनाराम पुत्र सगराराम मेघवाल को 4100रूपये एवं देदूसर निवासी चौखराम पुत्र लखाराम मेघवाल को 4100रूपये, सेडवा तहसील क्षेत्र में सांवा निवासी परमानन्द पुत्र हमथाराम मेघवाल को 7900रूपये, तालसर निवासी अमोलकराम पुत्र सजनराम मेघवाल को 16100रूपये, सिणधरी तहसील क्षेत्र में धुडिया मोतीसिंह निवासी ताराराम पुत्र जवानाराम कलबी को 4100रूपये, गिडा तहसील क्षेत्र में सवाउ मूलराज निवासी वालाराम पुत्र भूराराम जाट को 7900रूपये, खारडा चारणान निवासी तुलसाराम पुत्र बलवन्ताराम जाट को 4100रूपये, परेउ निवासी हुकमाराम पुत्र हस्तीराम ब्राहमण को 4100रूपये, चक लोपली निवासी पुराराम पुत्र विशनाराम मेघवाल को 12000रूपये एवं सवाउ मूलराज निवासी श्रीमती हरियादेवी पत्नी खेताराम भील को 16100रूपये की आर्थिक सहायता राशि भुगतान करने की स्वीकृति प्रदान की गई है।
उन्होने बताया कि इसी प्रकार बायतु तहसील क्षेत्र में पनावडा निवासी भंवरलाल पुत्र ताजाराम जाट को 8200रूपये, सालूजी का तला निवासी सताराम पुत्र सागराराम मेघवाल को 4100रूपये, बाटाडू निवासी नगाराम पुत्र बन्नाराम जाट को 4100रूपये, नरसाली नाडी निवासी राणाराम पुत्र अमेदाराम मेघवाल को 4100रूपये, कोलू निवासी रेखाराम पुत्र कोहलाराम जाट को 10000रूपये शिव तहसील क्षेत्र में भीयाड निवासी कैलाशकुमार पुत्र रासाराम सुथार को 5200रूपये, सवाईसिंह की बस्ती निवासी बेरीसालसिंह पुत्र पीरसिंह राजपुत को 12000रूपये तथा बालासर निवासी भीखसिंह पुत्र सुखसिंह राजपुत को 7900रूपये की राशि आर्थिक सहायता के रूप में भुगतान करने की प्रशासनिक एवं वितीय स्वीकृति प्रदान की है।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...