मंगलवार, 23 अक्तूबर 2018

राष्ट्रीय एकता दिवस पर होगा कई कार्यक्रमों का आयोजन


रन फॉर यूनिटी के साथ मार्च पास्ट भी आयोजित होगा  31 अक्टूबर 2018 को

                बाड़मेर, 23 अक्टूबर। राज्य सरकार के निर्देशानुसार 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई जाएगी। इस दौरान जिला स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि 31 अक्टूबर को समस्त जिला स्तरीय विभागों के अधिकारी, कर्मचारी अपने-अपने कार्यालयों में प्रातः 11 बजे राष्ट्रीय एकता  दिवस की शपथ लेगें। इससे पहले जिला मुख्यालय पर प्रातः 7 बजे रन फॉर यूनिटी रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम आयोजित होगा। इसमें पुलिस, सेना, सीमा सुरक्षा बल के जवानों, एनसीसी कैडेट तथा आमजन को आमंत्रित किया गया है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार 31 अक्टूबर को सायं 5 बजे गांधी चौक से मार्च पास्ट का कार्यक्रम होगा। मार्च पास्ट में राजस्थान पुलिस, एनसीसी, स्काउट एवं गाईड, अरबन होम गार्ड एवं बॉर्डर होम गार्ड, विधार्थी पुलिस कैडट शामिल होगें। जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक अन्य विद्यालयों के छात्रों को भी मार्च पास्ट में शामिल करने के निर्देश दिए गए है। कार्यक्रमों के दौरान  यातायात व्यवस्था सुव्यवस्थित रखने के लिए आवश्यक पुलिस जाब्ता लगाने तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को  एम्बुलेंस मय डाक्टर की तैनातगी करने के निर्देश दिए गए है। इधर, राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर मंगलवार को राज्य स्तर से वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए आवश्यक निर्देश दिए गए।
                इस दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते, पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल, नगरपरिषद आयुक्त अनिल झिगोनिया, सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय के सहायक निदेशक नानकचंद चन्द्रोदय समेत विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...