मंगलवार, 30 अक्तूबर 2018

राष्ट्रीय एकता दिवस 31 अक्टूबर को


रन फॉर युनिटी के साथ मार्च पास्ट का होगा आयोजन

                बाडमेर, 30 अक्टूबर। राज्य सरकार के निर्देशानुसार बुधवार 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई जाएगी। इस अवसर पर एकता दौड, राष्ट्रीय एकता शपथ तथा मार्च पास्ट इत्यादि कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते द्वारा एक आदेश जारी कर उक्त कार्यक्रमों के सफल आयोजन हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त कर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है। उन्होने बताया कि मार्च पास्ट के लिए जिला पुलिस अधीक्षक बाडमेर तथा एकता दौड के लिए जिला खेल अधिकारी एवं मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी बाडमेर नोडल अधिकारी होंगे।
                जिला कलक्टर ने बताया कि 31 अक्टूबर को प्रातः 7 बजे मल्लीनाथ सर्किल से टाऊन हॉल तक एकता दौड का आयोजन किया जाएगा जिसमें जिला एवं पुलिस प्रशासन, सीमा सुरक्षा बल, एनसीसी, स्काउट, विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी तथा आमजन शामिल होंगे। इसी प्रकार 31 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे कलक्ट्रेट कार्यालय में राष्ट्रीय एकता दिवस की ली जाएगी जिसमें समस्त विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल होंगे। इसी क्रम में जिला स्तरीय विभागों के अधिकारी, कर्मचारी अपने अपने कार्यालयों में तथा उपखण्ड एवं ब्लॉक स्तर पर भी प्रातः 11 बजे राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ लेंगे। उन्होने बताया कि बुधवार सायं 5 बजे अंहिसा सर्किल से विवेकानन्द सर्किल तक मार्च पास्ट का कार्यक्रम होगा। मार्च पास्ट में राजस्थान पुलिस, सीमा सुरक्षा बल, एनसीसी, स्काउट एवं गाईड, स्टुडेन्ट पुलिस कैडेट शामिल होंगे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...