गुरुवार, 25 अक्तूबर 2018

मतदान दल में लगे कार्मिक पोस्टल बैलेट के माध्यम से करेंगे मतदान


                बाड़मेर, 25 अक्टूबर। विधानसभा आम चुनाव 2018 के दौरान मतदान दलों एवं अन्य चुनाव कार्य में लगे कार्मिक, पुलिस के जवान , वाहन चालक पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे।
                जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि विधानसभा आम चुनाव 2018 के दौरान मतदान दलों एवं अन्य चुनाव कार्य में लगे कार्मिकों, पुलिस कार्मिकों एवं वाहन चालकों वगैरह को प्रारूप-12 उपलब्ध करवाया गया हैं। इसे भरकर प्रशिक्षण स्थल पर जमा करवाने के उपरान्त उन्हें डाक मतपत्र जारी किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि बाड़मेर जिले में नियुक्त अन्य जिलों के मतदाता कार्मिक भी अपना प्रारूप-12 प्रशिक्षण स्थल पर रिटर्निंग अधिकारी को प्रस्तुत करेंगे। रिटर्निंग अधिकारी की ओर से अन्य विधानसभा  से संबंधित प्रारूप-12 जिला निर्वाचन अधिकारी को प्रस्तुत किए जाएंगे, जिसके आधार पर संबंधित रिटर्निंग अधिकारी को प्रारूप-12 प्रेषित करके डाक मतपत्र जारी करने की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने बताया कि नियुक्त कार्मिक अपने भाग संख्या, मतदान क्रमांक, पहचान पत्र संख्या, पता आदि की सही पूर्ति कर प्रारूप्-12 जमा करवाना सुनिश्चित करें, ताकि उन्हें समय पोस्टल बैलेट जारी किए जा सकें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...