शुक्रवार, 26 अक्तूबर 2018

निजी वाहनों के ड्राईवरों को डाकमत पत्र द्वारा मतदान की सुविधा रहेगी

बाडमेर, 26 अक्टूबर। निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा आम चुनाव 2018 के दौरान अधिग्रहित निजी वाहनों के ड्राईवरों, क्लीनर, कन्डक्टर को डाकमत पत्र द्वारा मतदान करने की सुविधा प्रदान की गई है। 
उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि प्राईवेट वाहनेां के अधिग्रहण आदेश के साथ डाकमत पत्र के लिए आवेदन हेतु फार्म संख्या 12 वाहन मालिकों को उपलब्ध कराए जाएगें। उन्होने बताया कि डाकमत पत्र के आवेदन फार्म संख्या 12 में नाम, विधानसभा क्षेत्र, भाग संख्या, क्रम संख्या, मतदाता पहचान पत्र क्रमांक, मोबाईल नम्बर इत्यादि अंकित कर हस्ताक्षर करके मतदाता पहचान पत्र की छाया प्रति एवं वाहन रजिस्टेªशन की छाया प्रति फार्म के साथ संलग्न कर जिला परिवहन अधिकारी बाडमेर, बालोतरा, प्रभारी अधिकारी यातायात प्रकोष्ठ, डाकमत पत्र अनुभाग जिला कलक्टर कार्यालय में 30 नवम्बर से पूर्व आवश्यक रूप से जमा कराये ताकि डाकमत पत्र जारी कर वाहनों की उपस्थिति के दौरान डाकमत पत्र दिये जाकर मतदान की कार्यवाही की जा सकें। उन्होने बताया कि 30 नवम्बर के पश्चात् प्राप्त डाकमत पत्र के आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा। 
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र के भाग संख्या व क्रम संख्या की जानकारी मतदान केन्द्र के बूथ लेवल अधिकारी, संबंधित ईआरओ कार्यालय अथवा निर्वाचन विभाग की वेबसाइट  http:/elctoralsearch.in/eci:voterinformation पर राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल पर मतदाता पहचान पत्र की क्रम संख्या भरकर जानकारी प्राप्त की जा सकती है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...