मंगलवार, 30 अक्तूबर 2018

दिव्यांग मतदाता जागरूकता रैली का हुआ आयोजन


जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिव्यांगो को मतदान की दिलाई शपथ

                बाड़मेर, 30 अक्टूबर। जिला मुख्यालय पर स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदान हेतु दिव्यांगो को  प्रोत्साहित करने के लिए दिव्यांग मतदाता जागरुकता रैली का आयोजन किया गया।
                न्यायं एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि दिव्यांगो की मतदाता जागरुकता रैली को कैलाश चौधरी विकास अधिकारी पंचायत समिति बाड़मेर द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। दिव्यांग मतदाता रैली अहिंसा सर्किल रेल्वे स्टेशन बाड़मेर से प्रारंभ होकर स्टेशन रोड़ होते हुए कलेक्टेªट कार्यालय तक निकाली गई जहॉ पर जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद एम. नकाते ने सभी दिव्यांगो को मतदान के संबध में शपथ दिलाई गई तथा निर्वाचन विभाग द्वारा रखी गई थीम ’’सुगम निर्वाचन’’ के संबधं में विस्तार से बताते हुए दिव्यांग मतदाताओं को मतदान के दौरान उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओ जैसे ब्रेल लिपि से मतदान, मतदान केन्द्रो पर रेम्प की सुनिश्चितता, मतदान केन्द्रो पर व्हील चेयर की उपलब्धता तथा एनसीसी एवं स्वयं सेवको की बूथ पर उपलव्धता के बारे में विस्तार से बताया गया। नकाते द्वारा शत प्रतिशत दिव्यांगो द्वारा मतदान की अपील करते हुए दिव्यांगो द्वारा आयोजित की गई रैली को एक सराहनीय पहल बताया।
                रैली के दौरान पंचायत समिति हॉल में रैली में भाग लेने वाले प्रत्येक सहभागी से ईवीएम, वीवीपैट पर वोट कराए जाने का डेमोन्सट्रेशन भी कराया गया। इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी कालूराम, ब्लॉक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी सुरेन्द्र प्रताप सिंह, विकलांग शिक्षा एव कल्याण संस्थान बाड़मेर के अध्यक्ष मिश्रसिंह भाटी भी मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...