मंगलवार, 28 फ़रवरी 2023

इन्दिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के अन्तर्गत चित्रकारी प्रतियोगिता का आयोजन 03 से 10 मार्च तक

बाड़मेर, 28 फरवरी। राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना इन्दिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना अन्तर्गत बाडमेर शहर के सौन्दर्यकरण हेतु मुख्य सड़कों की दीवारों पर स्वच्छता मिशन, पर्यावरण-बचाओ, बेटी बचाओं-बेटी पढाओं एवं देशभक्ति थीम पर चित्रकारी करवाई जानी है।

नगर परिषद आयुक्त योगेश आचार्य ने बताया कि बाड़मेर शहर के स्कूल, कॉलेज व कॉचिंग में अध्यनरत छात्र/छात्राऐ एवं चित्रकारी में रूचि रखने वाले व्यक्ति को इस प्रतिस्पर्धा में शामिल होने हेतु आमंत्रित किया जाता है। उक्त योजनान्तर्गत प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को 20 मार्च को जिला कलेक्टर लोक बन्धु द्वारा सम्मानित किया जावेगा एवं प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किये जायेंगें।
उन्होंने बताया कि चित्रकारी प्रतियोगिता 03 से 10 मार्च तक आयोजित की जाएगी। जिसमें संम्बधित स्कुल, कॉलेज व कोचिंग संस्थान के विधार्थियों की सूची व अन्य जानकारी नगर परिषद के इन्दिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी अनुभाग, पुराना भवन में प्रस्तुत कर सकेगें। इस प्रतियोगिता की अधिक जानकारी हेतु नगर परिषद बाड़मेर के मोबाईल नम्बर - 9828768030 पर सम्पर्क कर सकेगें।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...