मंगलवार, 21 फ़रवरी 2023

विशेष योग्यजन आयुक्त शर्मा 27 को बाड़मेर आएगे

‘मिशन तहसील-392‘ के तहत करेगें जनसुनवाई

बाड़मेर, 21 फरवरी। विशेष योग्यजन आयुक्त उमा शंकर शर्मा सोमवार, 27 फरवरी से जिले की यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान वे विभिन्न स्थानों पर जन सुनवाई करेंगे तथा विभिन्न स्थानीय कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्य आयुक्त, विशेष योग्यजन उमा शंकर शर्मा सोमवार 27 फरवरी को प्रातः 10 बजे जयपुर से प्रस्थान कर बाड़मेर पहुंचेगे तथा रात्रि विश्राम सर्किट हाउस बाड़मेर करेगें। वे मंगलवार 28 फरवरी को प्रातः 08ः30 बजे प्रस्थान कर प्रातः 09ः30 बजे चौहटन पहुंचकर आपके द्वारा मिशन तहसील-392 के तहत जनसुनवाई करेगें। इसी प्रकार वे दोपहर 12 बजे चौहटन से प्रस्थान कर दोपहर 1 बजे धनाऊ पहुंचकर जनसुनवाई करेगें। वे दोपहर 3 बजे धनाऊ से प्रस्थान कर सांय 4 बजे सेड़वा पहुंचकर जनसुनवाई करेगें तथा इसके पश्चात वे सांय को सेड़वा से प्रस्थान कर बाड़मेर पहुंचकर सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेगें।
कार्यक्रम के तहत वे बुधवार 01 मार्च को प्रातः 08ः30 बजे बाड़मेर से प्रस्थान कर प्रातः 09ः30 बजे रामसर पहुंचकर आपके द्वारा मिशन तहसील-392 के तहत जनसुनवाई करेगें। इसी प्रकार वे दोपहर 12 बजे रामसर से प्रस्थान कर दोपहर 1 बजे गडरारोड़ पहुंचकर जनसुनवाई करेगें। वे दोपहर 3 बजे गडरारोड़ से प्रस्थान कर सांय 4 बजे शिव पहंुचकर जनसुनवाई करेगें तथा इसके पश्चात वे सांय को शिव से प्रस्थान कर बाड़मेर पहुंचकर सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेगें।
राज्य मंत्री शर्मा गुरूवार 02 मार्च को प्रातः 08ः30 बजे बाड़मेर से प्रस्थान कर प्रातः 09ः30 बजे धोरिमन्ना पहुंचकर आपके द्वारा मिशन तहसील-392 के तहत जनसुनवाई करेगें। इसी प्रकार वे दोपहर 12 बजे धोरिमन्ना से प्रस्थान कर दोपहर 1 बजे गुड़ामालानी पहुंचकर जनसुनवाई करेगें। वे दोपहर 3 बजे गड़ामालानी से प्रस्थान कर सांय 4 बजे नोखड़ा पहंुचकर जनसुनवाई करेगें तथा इसके पश्चात वे सांय को नोखड़ा से प्रस्थान कर बाड़मेर पहुंचकर सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेगें।
इसी प्रकार वे शुक्रवार 03 मार्च को प्रातः 08ः30 बजे बाड़मेर से प्रस्थान कर प्रातः 09ः30 बजे पचपदरा पहुंचकर आपके द्वारा मिशन तहसील-392 के तहत जनसुनवाई करेगें तथा वे दोपहर 12 बजे पचपदरा से प्रस्थान कर दोपहर 1 बजे कल्याणपुर पहुंचकर जनसुनवाई करेगें। वे सांय 4 बजे कल्याणपुर से जयपुर के लिए प्रस्थान करेगें।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...