गुरुवार, 16 फ़रवरी 2023

परिवेदनाओं पर गम्भीरता से विचार कर त्वरित एवं गुणवतापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करावें - बन्धु

 जिला स्तरीय जनसुनवाई आयोजित

मुख्य सचिव और प्रभारी सचिव वीसी से जुड़े रहे
बाड़मेर, 16 फरवरी। आमजन की जनसुनवाई की त्रिस्तरीय व्यवस्था के अन्तर्गत गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय जनसुनवाई का जिला कलेक्टर लोक बन्धु की अध्यक्षता आयोजित  की गई। इस दौरान जिला कलेक्टर लोक बंधु ने परिवादो को गम्भीरता से सुना। वही मुख्य सचिव श्रीमती ऊषा शर्मा और जिले के प्रभारी सचिव के.सी. मीणा वीसी से जुड़े रहे।
    इस अवसर पर जिला कलेक्टर लोक बंधु ने कहा कि जिला स्तरीय जनसुनवाई में प्राप्त परिवेदनाओं पर अधिकारी गम्भीरता के साथ कार्यवाही कर उनका त्वरित एवं गुणवतापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें। क्योंकि यह सरकार की सुशासन की परिकल्पना को साकार करने का एक सशक्त माध्यम है।
    इस दौरान मुख्य सचिव श्रीमती ऊषा शर्मा ने ब्लॉक स्तरीय जनसुनवाई में शून्य परीवेदना प्राप्त होने को गंभीरता से लिया और भविष्य में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने को कहा। साथ ही जनसूनवाई का व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए।
      वही सम्भागीय आयुक्त और जिले के प्रभारी सचिव के सी मीणा ने जनसुनवाई में बार बार आने वाली शिकायतो को सूची बद्ध कर और उनकी प्रभावी मोनिटरिंग करने के निर्देश दिए।
  इससे पूर्व जिला कलेक्टर लोक बंधु जनसुनवाई में आई सभी परिवादों की विस्तार से सुनवाई की एवं संबंधित विभागों को निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा आमजन की परिवेदनाओं के त्वरित समाधान हेतु त्रिस्तरीय जन सुनवाई की व्यवस्था प्रारम्भ की गई है, जिसे गम्भीरता से लेते हुए ब्लॉक स्तरीय अधिकारी पंचायत स्तरीय जन सुनवाई का प्रभावी पर्यवेक्षण करें।  
  जिला कलेक्टर ने कहा कि आज की जन सुनवाई में प्राप्त प्रकरण एक सप्ताह में निपटाएं जाए। इस दौरान जनसुनवाई में आए सभी परिवादियो की एक-एक परिवेदना को गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारी को निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि सरकारी रास्ते कहीं पर भी बन्द नहीं हो, अतिक्रमण होने पर त्वरित कार्यवाही कर हटाया जाए। उन्होंने अतिक्रमण के प्रकरणों में एक सप्ताह में बेदखली की कार्यवाही करने की हिदायत दी। इस दौरान जनसुनवाई में कुल 48 परिवाद पेश हुए।
  जिला कलेक्टर लोक बंधु ने जिला स्तरीय जनसुनवाई में आए सभी परिवादों की एक-एक परिवेदना को देखा तथा संबंधित अधिकारी से विभागीय पक्ष से जानकारी ली।
    इस मौके पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई, अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेंद्रसिंह पुरोहित, बाड़मेर उपखण्ड अधिकारी समन्दरसिंह भाटी समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें। वहीं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े रहें।
-0-





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...