बुधवार, 22 फ़रवरी 2023

जिला कलेक्टर लोक बंधु धन्यवाद बैज से सम्मानित

बाड़मेर, 22 फरवरी। रोहट में आयोजित 18वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी में विशेष योगदान के लिए बाड़मेर जिला कलक्टर लोकबंधु को महामहिम राज्यपाल कलराज मिश्र ने बुधवार को जयपुर में आयोजित समारोह के दौरान धन्यवाद बैज से सम्मानित किया।
भारत स्काउट एंड गाइड के राज्य सचिव डॉ. पी.सी. जैन ने बताया कि जंबूरी में विशेष योगदान के लिए राजस्थान राज्य भारत स्काउट एंड गाइड संगठन की ओर से 22 फरवरी को जयपुर में बाड़मेर जिला कलक्टर लोक बन्धु को माननीय राज्यपाल कलराज मिश्र की गरिमामय उपस्थिति के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय जंबूरी के आयोजन को भव्य एवं ऐतिहासिक बनाने में बाड़मेर जिला कलक्टर का सराहनीय योगदान रहा है। यह उल्लेखनीय है कि 4 से 10 जनवरी तक पाली जिले के रोहट में आयोजित राष्ट्रीय जंबूरी के दौरान देश विदेश से करीब 37 हजार स्काउट गाइड ने भाग लेकर कला एवं संस्कृति का आदान प्रदान किया।
-0-



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...