शुक्रवार, 24 फ़रवरी 2023

150 खाद्य कारोबार कर्ताओं को फॉस्टैक ट्रेनिंग

बालोतरा में खाद्य अनुज्ञा पत्र शिविर का आयोजन 28 को

बाड़मेर, 24 फरवरी। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग बाड़मेर एवं दिल्ली से अनुबंधित टीम एफ.एस.एस.ए. द्वारा जिले के 150 खाद्य कारोबार कर्ताओं को फॉस्टैक ट्रेनिंग दी गई।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चंद्रशेखर गजराज ने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी गिरधारीराम के नेतृत्व में 150 खाद्य कारोबार कर्ताओं ने हिस्सा लेकर फॉस्टैक ट्रेनिंग से लाभान्वित हुए। इस दौरान दिल्ली से अनुबंधित टीम एफ.एस.एस.ए. द्वारा खाद्य सुरक्षा के संबंधित नियमों को समझाया गया एवं इनकी पालना करने के लिए प्रतिबंधित किया गया।
उन्होंने बताया कि खाद्य अनुज्ञा पत्र ऑनलाइन करने के संबंध में बालोतरा में 28 फरवरी मंगलवार को कृषि उपज मंडी बालोतरा में शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सभी खाद्य कारोबार कर्ता खाद्य अनुज्ञा पत्र प्राप्ति हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। जिन खाद्य कारोबार कर्ता के पास यदि खाद्य अनुज्ञा पत्र नहीं पाया जाता है तो उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
-0-





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...