बुधवार, 22 फ़रवरी 2023

बड़े गांवांे मंे भी संचालित होगी इंदिरा रसोई, प्रस्ताव आमंत्रित

बाड़मेर, 22 फरवरी। ग्रामीण इलाकांे मंे बड़े गांवांे विशेषकर पंचायत समिति मुख्यालय पर इंदिरा रसोई संचालित की जाएगी। इसके लिए पंचायतीराज विभाग ने जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारियांे को प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए है।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई ने बताया कि बजट वर्ष 2023-24 की बजट घोषणा के अनुसार छात्रांे, श्रमिकांे एवं निम्न आय वर्ग के लोगांे को सस्ता तथा गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध करवाने के लिए 1000 नई इंदिरा रसोइयां खोली जानी प्रस्तावित है। उनके मुताबिक ग्रामीण क्षेत्र मंे ऐसे बड़े गांवांे को चिन्हित करने के निर्देश दिए गए है, जहां पर इंदिरा रसोई खोली जा सकती है। इसमंे पंचायत समिति को प्राथमिकता से लेने के निर्देश दिए गए है। उन्हांेने बताया कि जहां कोई बड़ी स्वास्थ्य सुविधा, बड़ा रेलवे स्टेशन अथवा महत्वपूर्ण संस्थान, धार्मिक अथवा पर्यटन स्थल हो, ऐसे स्थानांे को प्राथमिकता देने के लिए कहा गया है। उल्लेखनीय है कि पंचायतीराज विभाग के शासन सचिव नवीन जैन ने दो सप्ताह मंे इंदिरा रसोई की स्थापना के प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए है।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...