शनिवार, 25 फ़रवरी 2023

भूमि आंवटन में आ रही समस्याओं का शीघ्र निस्तारण करने के लिए सभी विभाग संयुक्त रूप से कार्यवाही करे - लोग बन्धु

 बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा बैठक आयोजित

बाड़मेर, 25 फरवरी। जिला कलेक्ट्रेट सभागार में बजट घोषणओं के क्रियान्वयन के संबंध में जिला कलेक्टर लोक बन्धु की अध्यक्षता में शनिवार को समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर लोक बन्धु ने बजट घोषणा 2021-22, 2022-23 व 2023-24 के तहत बजट घोषणाओं की क्रियान्वयन के संबंध में भूमि आंवटन संबंधी घोषणाओं की समीक्षा करते हुए सभी अधिकारियों को विभाग संबंधी की गई घोषणाओं के अनुरूप भुमि आंवटन हेतु कार्यवाही करते हुए 15 मार्च तक कार्य पूर्ण करने को कहा। उन्होंने सभी अधिकारियों को भूमि आंवटन में आ रही समस्याओं एवं उसके निस्तारण हेतु सभी विभागों संयुक्त रूप से कार्यवाही करने को कहा तथा को-ऑपरेटिव सोसाइटी में जीएसएस गोदाम निर्माण संबंधी घोषणा के संदर्भ मे चर्चा करते हुए शीघ्र भूमि आंवटन की बात कही। उन्होंने आंगनवाड़ी के सुदृढीकरण कर शौचालय एवं बिजली व्यवस्था करने को कहा।
इस दौरान जिला कलेक्टर ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना की समीक्षा करते हुए योजना में ईडब्ल्युएस श्रेणी के लाभार्थियों को अधिकाधिक पंजीयन करवाने को कहा साथ ही आयुष्मान चिरंजीवी कार्ड में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को शामिल करते हुए कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिये। उन्होंने शेष रहे एनएएफएस चयनित परिवारों के सदस्यों को जोड़ने हेतु विशेष अभियान चलाने को कहा।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने उड़ान योजना के तहत संबंधित अधिकारियों को स्कूल एवं आंगनवाड़ी में सेनेट्री पेड की उपलब्धता का भौतिक सत्यापन कर रिपोर्ट प्रेषित करने को कहा। उन्होंन अम्मा कार्यक्रम के तहत चलाये जा रहे मिशन सुरक्षा चक्र की समीक्षा करते हुए शेष रहे बच्चों की स्क्रीनिंग करने एवं बकाया प्रविष्टी करने के निर्देश दिये साथ ही एनिमिया मुक्त कार्यक्रम तहत सभी ब्लॉक सीएमएचओ को विशेष प्रयास कर रैकिंग सुधार करने तथा मिशन इन्द्र धनुष के तहत मिशन रूबेला में ब्लॉक स्तर पर सुधार करने को कहा। इन्दिरा गांधी शहरी रोजगार गांरटी योजना एवं इन्दिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना में अधिकाधिक लोगों को लाभांवित करने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी विभागों को एक मार्च से ई-फाईल का क्रियान्वयन करने संबंधी निर्देश दिये तथा इसके संबंध में आने वाली समस्याओं का समाधान करवाने को कहा।
बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेन्द्रसिंह पुरोहित, बाड़मेर उपखण्ड अधिकारी समन्दरसिंह भाटी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी चन्द्रशेखर गजराज एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक पुखराज सारण सहित अन्य सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान समस्त उपखण्ड स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से जुडे रहे।
-0-



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...