बुधवार, 15 फ़रवरी 2023

पशु क्रूरता निवारण समिति की बैठक आयोजित

पशुओं पर होने वाली क्रूरता को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाये - पंवार

बाड़मेर, 15 फरवरी। पशु क्रूरता निवारण समिति की बैठक अतिरिक्त जिला कलक्टर अश्विनी के. पंवार की अध्यक्षता में बुधवार को दोपहर 3 बजे आयोजित हुई।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर अश्विनी के. पंवार ने पशुओं पर होने वाली क्रूरता को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने को कहा तथा विगत बैठक में लिये गये निर्णयों की अनुपालना पर चर्चा करते हुए पशुओं पर होने वाली क्रूरता को रोकने के लिए नियमों में एकरूपता लाने की बात कही। इस दौरान समिति हेतु नए सदस्यों का नाम मनोनीत किया गया साथ ही भारतीय जीव जन्तु कल्याण बोर्ड, हरिसाणा द्वारा प्रसारित ‘‘मेमोरंडम ऑफ सोसाइटी एंड बायलॉज ऑफ सोसाइटी’’ के द्वारा जारी नवीन विधान का पुनः अनुमोदन करने के साथ राज्य स्तरीय पशु मेला तिलवाड़ा में पशु परिवहन पर चर्चा की। समिति का नाम पशु क्रूरता निवारण समिति के नाम से पंजीकृत करवाने का प्रस्ताव रखा गया।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपतसिंह भाटी, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. विनय मोहन खत्री, जिला परिवहन अधिकारी बालोतरा नितिन बोहरा समेत विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...