बुधवार, 15 फ़रवरी 2023

चौहटन रोड फाटक पर ओवरब्रिज का निर्माण जारी, मुख्यमंत्री ने दी निर्माण के लिए 6.22 करोड़ रुपए की स्वीकृति

इससे पूर्व भी 13.28 करोड़ रुपए की दे चुके हैं वित्तीय स्वीकृति

बाड़मेर, 15 फरवरी। जिले के चौहटन रोड़ एलसी-328 पर रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) का निर्माण कार्य जारी है। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने आरओबी निर्माण के लिए तीसरी किश्त के रूप में 6.22 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी है। राज्य सरकार द्वारा पूर्व में भी निर्माण के लिए 13.28 करोड़ रुपए की मंजूरी दी जा चुकी है।
बाड़मेर जिले का यह ओवरब्रिज 630 मीटर लंबा टू-लेन होगा। इसमें कुल 37.80 करोड़ रुपए की लागत आएगी। दोनों तरफ तीन-तीन मीटर की सर्विस लेन भी बनेगी।
इससे गड़रारोड़, चौहटन, सेड़वा, धोरीमन्ना, गुड़ामालानी, रामसर, सेड़वा, धनाऊ सहित कई तहसीलों एवं पंचायत समितियों से आमजन का शहर में आवागमन और आसान हो जाएगा तथा जाम की समस्या से भी निजात मिलेगी। ओवरब्रिज का निर्माण इसी वर्ष पूरा होना संभावित है।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...