बुधवार, 27 अक्तूबर 2021

गुडामालानी विधायक चौधरी ने किया शिविर का निरीक्षण

 ग्रामीणों से शिविरों में भाग लेकर लाभ उठाने का आह्वान

बाड़मेर, 27 अक्टूबर। गुडामालानी विधायक हेमाराम चौधरी ने सोमवार को प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत गुडामालानी पंचायत समिति की जीवाणियों की ढ़ाणी ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं परखी तथा ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को शिविर में ही निस्तारण करने के निर्देश दिए।
शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी गुड़ामालानी प्रमोद कुमार ने बताया कि जीवाणियों की ढ़ाणी में आयोजित शिविर में 250 राजस्व अभिलेखों का शुद्धिकरण, 87 नामांतरण, 12 बंटवारा प्रकरण, 6 सरकारी विद्यालयों को सार्वजनिक भूमि आवंटन का आवंटन किया गया। इसी प्रकार चिकित्सा विभाग द्वारा 22 व्यक्तियों का कोविड वैक्सीनेशन, रोडवेज द्वारा 30 प्रतिशत किराया माफी के 10 पास एवं 2 निःशुल्क पास जारी किए गए। सहकारिता विभाग द्वारा 34 नये पैक्स सदस्य बनाए गए वहीं श्रम विभाग द्वारा लाभार्थी शंकरलाल को निर्माण श्रमिक शिक्षा एवं कौशल विकास के तहत 10 हजार रूपये की छात्रवृति स्वीकृत की गई। शिविर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा 3 वृद्धजन पेंशन, 2 पालनहार, लाभार्थी लक्ष्मी को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में 21 हजार रूपये की सहायता राशि स्वीकृत की गई। शिविर के दौरान 11 बालकों का आंगनवाड़ी में पंजीकरण, 8 महिलाओं को प्रधानमंत्री मातृ वन्दन योजना से जोडा गया। कृषि विभाग द्वारा 24 मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित किए गए तथा लाभार्थी भूपाराम को एक फार्म पौंड़ स्वीकृत किया गया।
-0-




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...