बुधवार, 27 अक्तूबर 2021

भारतीय नागरिकता हेतु विशेष कैम्प आज व कल

 बाड़मेर, 27 अक्टूबर। राज्य सरकार ने 6 जिलों में पाक विस्थापितों को भारतीय नागरिकता प्रदान करने एवं आवेदनों की समीक्षा करने हेतु विशेष कैम्प आयोजित करने की पालना में जिले में निवासरत पाक विस्थापितों को भारतीय नागरिकता प्रदान करने के संबंध में विशेष कैम्प का आयोजन 28 एवं 29 अक्टूबर को जिला मुख्यालय पर भगवान महावीर टाउन हॉल में किया जाएगा।

जिला मजिस्टेªट लोक बंधु ने बताया कि जिले में आयोजित कैंप में राज्य सरकार की ओर से वरिष्ठ उप शासन सचिव गृह विभाग भवानी शंकर को उक्त कैंप का प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
उन्होने बताया कि जिले में निवासरत पाक अल्पसंख्यक समुदाय के व्यक्ति जिनके भारतीय नागरिकता आवेदन लम्बित है अथवा नये आवेदन प्रस्तुत करने हेतु पात्रता रखते है, वे समस्त दस्तावेजों के साथ 28 एवं 29 अक्टूबर को जिला मुख्यालय पर भगवान महावीर टाउन हॉल में आयोजित होने वाले विशेष कैम्प में उपस्थित होकर भारतीय नागरिकता संबंधी कार्यवाही करवा सकते है।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...