शुक्रवार, 29 अक्तूबर 2021

फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम, प्रारूप प्रकाशन एक नवम्बर को होगा

बाड़मेर, 29 अक्टूबर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अर्हता दिनांक 01 जनवरी, 2022 के सन्दर्भ मेें विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।

शुक्रवार को उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई ने मीडिया प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की विस्तार के साथ जानकारी कराई। उन्होने बताया कि एकीकृत फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन 01 नवम्बर,2021 को किया जाएगा। उन्होने बताया कि 01 नवम्बर से 30 नवम्बर तक दावे एवं आपतियां प्राप्त की जा सकेगी। मतदाता सूचियों के संबंध में भाग की प्रविष्टियों का ग्राम सभा/स्थानीय निकाय एवं आवासीय वेलफेअर सोसायटी के साथ बैठक आयोजित कर पठन एवं सत्यापन 13 से 20 नवम्बर तक किया जाएगा। राजनैतिक दलों के बूथ स्तरीय अभिकर्ताओं के साथ दावे एवं आपतियां प्राप्त करने की विशेष तिथियां 14 एवं 21 नवम्बर निर्धारित की गई है। 20 दिसम्बर, 2021 तक दावे एवं आपतियों का निस्तारण कर 05 जनवरी,2022 को मतदाता सूचियों का अन्तिम प्रकाशन किया जाएगा।
मतदाता सूची में नाम जुड़वाना हुआ आसान
उन्होने बताया कि 01 जनवरी, 2022 को 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के नागरिक अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकते है, इसके लिए वे गूगल प्ले स्टोर से वोटर हैल्पलाईन एप डाउनलोड कर अपना रजिस्टेªशन एप के जरिये स्वयं कर सकते है। उन्होने बताया कि वोटर हैल्प लाईन एप के जरिये मतदाता अपना नाम सूची में खोजना, जोड़ना, हटाना, संशोधन करना, डुप्लीकेट मतदाता पहचान पत्र बनाना, मतदाता सूची संबंधी शिकायत दर्ज करना, अपने मतदान केन्द्र के बारे में पता करना, ई ईपिक डाउनलोड करना एवं वोटर एजुकेशन के संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकते है। उन्होने बताया कि वोटर हैल्पलाईन एप के अतिरिक्त मतदाता सूची में अपना नाम जुडवाने, हटाने एवं संशोधन के लिए ई मित्र के माध्यम से एनवीएसपी पोर्टल अथवा बीएलओ/सुपरवाईजर के माध्यम से गरूडा एप का भी उपयोग कर सकते है।
टोल फ्री नम्बर 1950
उन्होने बताया कि निर्वाचन संबंधी जानकारी प्राप्त करने एवं शिकायत दर्ज करने हेतु मतदाता जिला सम्पर्क केन्द्र के टोल फ्री नम्बर 1950 पर सम्पर्क कर सकते है।
-0-






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...