मंगलवार, 26 अक्तूबर 2021

आरएएस प्रारम्भिक परीक्षा 27 अक्टूबर को

बुधवार को दोपहर 1 बजे तक फोटो स्टेट संसाधन प्रतिबंधित

जिले में 54 परीक्षा केन्द्रों पर 14900 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा
बाड़मेर, 26 अक्टूबर। राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाऐं संयुक्त प्रतियागी प्रारम्भिक परीक्षा 27 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित की जाएगी। जिला कलक्टर लोक बंधु ने आदेश जारी कर बुधवार सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक जिला मुख्यालय बाड़मेर एवं बालोतरा  पर फाटो स्टेट मशीनों को प्रतिबंधित किया है।
जिला कलक्टर लोक बंधु ने राज्य सरकार एवं राज्य लोक सेवा आयोग से प्राप्त दिशा-निर्देशों के अनुरूप समस्त व्यवस्थाएं यथासमय पूर्ण कर पुख्ता प्रबंधन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। उन्होनें शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष परीक्षा संपादन के लिए संबंधित अधिकारियों को सक्रिय रहकर कार्य करने के निर्देश दिए है।
फोटो स्टेट मशीनें प्रतिबंधित
जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट लोक बंधु ने दण्ड प्रकिया संहित 1973 की धारा 144 में प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए परीक्षा को निष्पक्ष एवं सुचारू रूप से सम्पन्न करवाये जाने के लिए जिला मुख्यालय बाड़मेर एवं बालोतरा उपखण्ड पर स्थित समस्त परीक्षा केन्द्रों, फोटो स्टेट एवं फैक्स दुकानों एवं साईबर कैफे पर 27 अक्टूबर को प्रातः 7 बजे से दोहपर 1 बजे तक फोटो स्टेट मशीन एवं प्रतिलिपि करने के अन्य समस्त साधनों को प्रतिबंधित किया है। उन्होनें बताया कि उक्त आदेश के उल्लंघन पर भारतीय दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 188 के अन्तर्गत अभियोजित किया जा सकेगा।
मोबाईल पूर्णतया प्रतिबंधित
उन्होनें बताया कि परीक्षा केन्द्रों पर मोबाईल फोन उपयोग पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा। अभ्यथियों को परीक्षा हॉल में पूर्ण तलाशी लिये जाने के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा। उन्होनें बताया कि परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा प्रारम्भ होने से एक घण्टा पूर्व अभ्यर्थी का पहुंचना अनिवार्य है। उन्होनें अभ्यर्थीयों को अपने साथ अपना एक फोटो युक्त आईडी प्रुफ लाने के निर्देश दिए है।
परीक्षा हेतु व्यवस्थाएं पुख्ता
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि आरएएस प्री परीक्षा के लिए बाड़मेर में 34 एवं बालोतरा में 20 परीक्षा केन्द्रों समेत कुल 54 परीक्षा केन्द्र स्थापित किए गए है, जिन पर 14900 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए है जो परीक्षा केन्द्रों पर संवेदनशीलता एवं परीक्षा व्यवस्थाओं पर पूर्ण निगरानी रखेंगे। साथ ही बाड़मेर जिला मुख्यालय पर 7 एवं बालोतरा के लिए 5 फ्लाईंग स्कवार्ड तथा उप समन्वयक नियुक्त कर परीक्षा केन्द्रों का आवंटन किया गया है। फ्लाईंग स्कवार्ड परीक्षा केन्द्रों का सघन निरीक्षण एवं परीक्षार्थियों की रेण्डम चैकिंग करेंगे एवं निरन्तर आवंटित परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण करते रहेंगे।
नियंत्रण कक्ष
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि आरएएस परीक्षा से संबंधित विविध जानकारी परीक्षार्थियों को उपलब्ध कराने हेतु जिला मुख्यालय बाड़मेर पर स्थापित नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर 02982-220007 तथा बालोतरा उपखण्ड मुख्यालय के नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर 02988-220005 है।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...