गुरुवार, 28 अक्तूबर 2021

जसाई शिविर में 75 पट्टों का हुआ वितरण

बाड़मेर, 28 अक्टूबर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत गुरूवार को बाड़मेर पंचायत समिति कीे जसाई ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर में 22 विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा आमजन की विभिन्न समस्याओं को मौके पर ही निस्तारण कर राहत पहुंचाई गई।

शिविर प्रभारी अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई ने बताया कि जसाई ग्राम पंचायत में गुरूवार को आयोजित शिविर के दौरान 75 आवासीय पट्टे, 2 व्यक्तिगत शौचालय स्वीकृतियां, 15 पेंशन पीपीओं, 23 नये जॉब कार्ड, 11 जन्म प्रमाण पत्र एवं 3 मृत्यु प्रमाण पत्र शिविर के दौरान जारी कर लाभार्थीयों को वितरित किए गए। साथ ही 32 बंटवारे, 85 नामान्तरकरण, 25 राजस्व अभिलेखों में शुद्धिकरण, 150 नकले जारी की गई तथा आबादी भूमि विस्तार के 4 आवेदन प्राप्त कर उनका निस्तारण करवाया गया।
उन्होने बताया कि शिविर के दौरान 145 मृदा स्वास्थ्य कार्ड एवं 5 स्प्रे मशीने वितरण की गई साथ ही 120 मिट्टी के नमूने लिये गये। शिविर में 865 व्यक्तियों को फसल बीमा पालिसी वितरण, 2 पालनहार आवेदन, 4 जन आधार एडिटिंग, 5 जीवन ज्योति बीमा योजना में बीमे, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में 8 आवेदन एवं अटल पेंशन योजना के 7 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। जलदाय विभाग द्वारा 2 साल से बन्द पाईप लाईन से जल सप्लाई प्रारम्भ करवायी गयी तथा विद्युत विभाग द्वारा 12 नये विद्युत कनेक्शन जारी किए गए। इस दौरान प्रधान प्रतिनिधि गिरधर सिंह सोढा, तहसीलदार प्रेमसिंह चौधरी, विकास अधिकारी सुरेश कविया सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।
-0-








कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...