गुरुवार, 28 अक्तूबर 2021

एकीकृत फोटोयुक्त मतदाता सूचियों को प्रारूप प्रकाशन 1 नवम्बर को

 बाड़मेर, 28 अक्टूबर। निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार एकीकृत फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन सोमवार, 1 नवम्बर को किया जायेगा।

    जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) लोक बन्धु ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार इसके बाद 1 नवम्बर से 30 नवम्बर तक की अवधि के लिए इस कार्य को लेकर दावे एवं आपतियां प्राप्त की जा सकेंगी। उन्होंने बताया कि 13 नवम्बर से 20 नवम्बर तक की अवधि के लिए मतदाता सूचियों से सम्बन्धित भाग की प्रविष्टियों का ग्राम सभा तथा स्थानीय निकाय एवं आवासीय वेलफेयर सोसायटी के साथ बैठक आयोजित कर पाठन करने एवं सत्यापन करने के सम्बन्ध में गतिविधियां निर्धारित हैं।
  जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इसी क्रम में आगामी 14 नवम्बर से 21 नवम्बर तक विभिन्न राजनैतिक दलों के बूथ स्तरीय अभिकर्ताओं के साथ दावें एवं आपतियों के आवेदन पत्र प्राप्त करने की विशेष तिथियां (मतदान केन्द्रों पर विशेष अभियान) आयोजित किए जाने का कार्यक्रम निर्धारित हैं। इसके साथ ही आगामी 20 दिसम्बर 2021 तक दावे एवं आपतियों का निस्तारण किया जाएगा। साथ ही 5 जनवरी 2022 को एकीकृत फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन किया जायेगा।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...