गुरुवार, 28 अक्तूबर 2021

संवेदनशीलता के साथ आमजन को राहत पहुंचाएं: जिला प्रमुख

 बाड़मेर, 28 अक्टूबर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत ग्रामीणों के राजस्व सहित विभिन्न विभागों से जुड़े विभिन्न प्रकरणों का त्वरित गति से निस्तारण कर राहत पहुंचाई जा रही है। इसी कड़ी में प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत गुरुवार को अकदड़ा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर शिविर आयोजित हुआ।

जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी ने अकदड़ा ग्राम पंचायत में प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत आयोजित शिविर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होनें लोगों से अधिकाधिक संख्या में शिविरों में उपस्थित होकर राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया। उन्होनें विभिन्न विभागों के काउण्टरों पर जाकर निष्पादित किए जाने वाले कार्यो की जानकारी लेने के साथ संबंधित विभागीय अधिकारियों को संवेदनशीलता के साथ लोगों के कार्य शिविर में ही सम्पादित करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होनें लाभार्थियों को पट्टो एवं विभिन्न स्वीकृतियों का वितरण भी किया। इस दौरान बायतु प्रधान सिमरथाराम चौधरी, पीईईओ जालम सिंह, सरपंच हरखू देवी सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।
शिविर प्रभारी उपखण्ड अधिकारी जगदीश सिंह आशिया ने बताया कि 24 जनों के आपसी बंटवारे, खातों के शु़द्धिकरण के 207 प्रकरण, आपसी सहमति से 3 खातों का विभाजन एवं 44 जनों के रोडवेज कार्ड बनाए गए। इस दौरान शिविर में 70 साल की सुआ देवी/पोकरराम भील को नया विधुत कनेक्शन उपलब्ध कराया गया।
-0-






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...