बुधवार, 27 अक्तूबर 2021

रामदेरिया गांव में आयोजित शिविर में वर्षो पुरानी कृषि भूमि का हुआ बंटवाड़ा

 शिविर में शिव विधायक खान एवं जिला प्रमुख चौधरी रहे मौजूद

बाड़मेर, 27 अक्टूबर। बुधवार को शिव पंचायत समिति की रामदेरिया ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर के दौरान वर्षो पुरानी कृषि भूमि का समझाईश कर आपसी सहमति से बंटवाडा करवाया गया। अभे का पार एवं रामदेरिया में आयोजित शिविरों के दौरान शिव विधायक अमीन खान एवं जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी भी मौजूद रहें।
शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी शिव महावीर सिंह जोधा ने बताया कि रामदेरिया प्रि कैंप के दौरान चयनित जोधाणी गोदारों का परिवार जो सामलाती भूमि होने से खातेदारों को विभिन्न परेशानीयों का सामना कर रहा था, उन्हें समझाईश कर आपसी सहमति से विभाजन के बारे में जानकारी दी गई। कई बार प्रयास करने के बावजूद सहमति नहीं बन सकी परन्तु बुधवार शिविर के दौरान पुनः समझाईश करने पर परिवार के सदस्यों ने आपसी सहमति से बंटवाडा कराया जाना स्वीकार किया जिस पर शिविर के दौरान वर्षो पुरानी कृषि भूमि का बंटवाड़ा किया गया।
-0-






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...