शुक्रवार, 29 अक्तूबर 2021

रमणीया शिविर में कन्यादान योजना में मिला सम्बल, राजस्व सहित विभिन्न प्रकरणों का हुआ हाथो-हाथ निस्तारण

 सफलता की कहानी

बाड़मेर, 29 अक्टूबर। सिवाना पंचायत समिति की रमणीया ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर के दौरान मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, राजस्व रेकर्ड में शुद्धिकरण एवं राजस्व वादों के निस्तारण सहित विभिन्न प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण कर लोगों को राहत पहुंचाई गई है।
शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी कुसुमलता चौहान ने बताया कि राजस्थान के मूल निवासी आर्थिक दृष्टि से कमजोर परिवारों को उनकी कन्याओं के विवाह पर आर्थिक सम्बल प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री कन्यादान योजना संचालित की जा रही है। योजना के तहत दिव्यांग माता पिता, बीपीएल परिवार एवं विधवा परिवार की 18 वर्ष या इससे अधिक की कन्याओं के विवाद के लिए 21 से 51 हजार रूपये की सहायता दी जाती है। उन्होने बताया कि योजनान्तर्गत शिविर में विभा कुमारी/छगनाराम को 51 हजार, सुमित्रा कुमारी पुत्र सती देवी को 21 हजार एवं माफी कुमारी पुत्री मांगीलाल को 44 हजार रूपये की सहायता हाथो हाथ प्रदान की गई।
उन्होने बताया कि रमणीया शिविर के दौरान ही उपखण्ड न्यायालय में विचाराधीन प्रार्थना पत्र रा.भू.अ. की धारा 136 का निस्तारण मजमे आम में पूछताछ करने पर 80 साल के सुल्तान का नाम शुद्ध कर सतीश किया गया। जिस पर सतीश ने खुशी का इजहार करते हुए राज्य सरकार एवं प्रशासन का धन्यवाद दिया। इसी प्रकार शिविर में न्यायालय सहायक कलक्टर सिवाना में विचाराधीन प्रकरण संख्या 22/19 अनवान गोरधनसिंह बनाम चम्पादेवी के सभी पक्षकारान उपस्थित हुए तथा शिविर प्रभारी द्वारा समझाईश करने पर पक्षकारान ने आपसी सहमति से 20 साल से चल रहे विवाद को खत्म करते हुए वादीगण का हिस्सा वादग्रस्त भूमि में दर्ज किया गया।
-0-







कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...