बुधवार, 27 अक्तूबर 2021

32 साल बाद मिला खातेदारी भूमि में हक

 सफलता की कहानी

बाड़मेर, 27 अक्टूबर। रामसर की ग्राम पंचायत अभे का पार में आयोजित शिविर के दौरान जाने की बेरी निवासी इब्राहीम पुत्र एहदी को 32 साल बाद खातेदारी हक प्राप्त हुआ।
शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी रामसर मीनू वर्मा ने बताया कि मौजा जाने की बेरी के खातेदार एहदी की मृत्यू होने पर 1989 में उसके पुत्रों बच्चु, जादम, अकबर और ईशा के नाम नामांतरण खोला गया। परन्तु विरासत का नामांतरकरण खोलते समय इब्राहीम पुत्र एहदी का नाम भूलवस छूट गया, जिस कारण पिछले 32 साल से भाईयों में विवाद था। इब्राहीम द्वारा नामांतरकरण के विरूद्ध अपील शिविर में पेश करने पर समझाईश के बाद लोक अदालत की भावना से इब्राहीम के भाईयों ने आपसी सहमति से अपने भाई इब्राहीम का हक देने पर सहमति दी। भाईयों की आपसी सहमति से खुश होकर प्रशासन ने पांचों भाईयों का माला पहनाकर स्वागत किया तथा आपसी सहमति से वाद खत्म हुआ। इब्राहीम को हक मिलने पर उसने प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित किया।
-0-




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...