गुरुवार, 28 अक्तूबर 2021

इन्द्राराम बेलदार के पक्के आवास का सपना होगा साकार

 सफलता की कहानी

   बाड़मेर, 28 अक्टूबर।  जालीपा निवासी 65 वर्षीय इन्द्राराम बेलदार जो पिछले 25 वर्षों से जालीपा में रह रहा है, उन्हे गुरूवार को जालीपा में आयोजित प्रशासन गांवों के संग शिविर में ग्राम पंचायत जालीपा द्वारा आबादी भूमि में निःशुल्क भूमि आवंटन कर पट्टा जारी किया गया।
शिविर प्रभारी एस.डी.ओ. रोहित चौहान ने बताया कि इन्द्राराम के प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) योजनान्तर्गत आवासहीन परिवारों को पक्की छत उपलब्ध करवाने की योजना के तहत भूमिहीन की स्वीकृति विकास अधिकारी, बाड़मेर ग्रामीण द्वारा निकाली जा चुकी थी परन्तु भूमिहीन होने की वजह से जीयो टेग नहीं हो पा रही थी इसलिए आवास नहीं बना सकता था। पास की सरकारी भूमि पर कच्चे आवास में पूरा परिवार सर्दी, गर्मी, वर्षा में अत्यन्त कठिनाई से निवास कर रहा था। आज गुरूवार को शिविर में ग्राम पंचायत जालीपा द्वारा पास ही आबादी भूमि में निःशुल्क भूमि आवंटन कर पट्टा जारी किया गया।
शिविर प्रभारी एस.डी.ओ. रोहित चौहान, बी.डी.ओ. सुखराम विश्नोई, प्रधान श्रीमती जेठी देवी एवं सरपंच श्रीमती सोनु कंवर जालीपा ने पट्टा वितरण कर लाभार्थी इन्द्राराम को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लाभ का भागीदार बनाया। लाभार्थी इन्द्राराम ने आज निःशुल्क पट्टा प्राप्त कर न केवल आवासीय भूखण्ड प्राप्त किया वरन् प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत स्वीकृत अपने आवास के तहत पक्के आवास का सपना भी पूरा करेगा।
लाभार्थी इन्द्राराम ने आज के शिविर में मिली इस दोहरी खुशी पर राज्य सरकार व प्रशासन का आभार जताया।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...