गुरुवार, 28 अक्तूबर 2021

3 पीढ़ियों का सहमति से विभाजन होने पर 12 काश्तकारों को मिली राहत

 सफलता की कहानी

बाड़मेर, 28 अक्टूबर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत रामसर पंचायत समिति की कंटल का पार ग्राम पंचायत में गुरूवार को आयोजित शिविर के दौरान पिछली तीन पीढियों की कृषि भूमि का विभाजन सहमति से करवाया गया। साथ ही शिविर में अछिया खड़ीन विद्यालय को 22 साल बाद भूमि का भी आवंटन किया गया ।
शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी रामसर मीनू वर्मा ने बताया कि कंटल का पार ग्राम पंचायत में एक साथ तीन पीढ़ियों की संयुक्त खातेदारी की कृषि भूमि का आपसी सहमति से विभाजन किया गया जिससे 12 काश्तकारों अमीन खान, अरबाब खां, आवास, इस्मत, कासम, नवाब खान, फजल, बाबल खान, मुकीमा, मिसरा, मोटू और सचू को लाभ मिला। उन्होने बताया कि शिविर में प्राथमिक स्कूल अछिया खडीन का राजीव गांधी पाठशाला के नाम से वर्ष 1999 में संचालन शुरू हुआ तथा विद्यालय के नाम 6 बीघा भूमि सरकार के पक्ष में समर्पित की गई थी। शिविर प्रभारी ने 22 साल बाद उक्त जमीन विद्यालय के नाम आवंटित करने के आदेश जारी किए। ग्रामीणों एवं विद्यालय स्टाफ द्वारा प्रशासन का शुक्रिया अदा किया गया।
-0-




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...