शनिवार, 30 अक्तूबर 2021

मीना के लिए प्रशासन गांव के संग अभियान वरदान साबित हुआ

 सफलता की कहानी

बाड़मेर, 30 अक्टूबर। बाड़मेर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत मुरताला गाला में आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान का शिविर मीना कंवर के लिए वरदान साबित हुआ।
   शिविर प्रभारी एवं उपखंड अधिकारी रोहित चौहान ने बताया कि श्रीमती मीना कंवर के पति की मृत्यु जनवरी 2020 में हो गयी थी लेकिन आदिनांक तक मृत्यु प्रमाण जारी नही हुआ था। उसका 3 साल का एक  बच्चा भी हैं, जिसका जन्म प्रमाण पत्र जारी नही हुआ था। ऐसे में मीना कंवर आशा सहयोगिनी के साथ शिविर में पहुँची।
इस पर शिविर प्रभारी ने आयोजना विभाग के प्रभारी को निर्देशित किया कि इनके जन आधार कार्ड, मृत्यु और जन्म प्रमाण पत्र आज ही जारी करे 
उक्त शिविर में सर्वप्रथम
डेढ़ साल बाद मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करवाया गया। उसके बाद इनका नया जन आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू की  ओर बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र भी जारी किया गया। जन आधार कार्ड बनवाने हेतु इनके पास बैंक खाता नही था ऐसे में जन आधार कार्ड जारी हो सका लेकिन विकास अधिकारी सुरेश कविया ने गाड़ी बाड़मेर भेजकर उसका बैंक खाता खुलवाया। उसके बाद आयोजना विभाग के प्रभारी कैलाश ओझा द्वारा इनका नया जन आधार कार्ड बनवाया । उसके बाद विकास अधिकारी बाड़मेर द्वारा इनके पेंशन का ऑनलाइन आवेदन करवाकर पेंसन स्वीकृति करवाई और समाज कल्याण विभाग द्वारा बच्चे का पालनहार योजना से भी लाभन्वित किया।
  विकास अधिकारी सुरेश कविया द्वारा नरेगा योजना अंतर्गत जॉब कार्ड हाथो हाथ जारी कर उनको शिविर में ही वितरित किया गया।
  मीना कंवर के एक ही दिन में इतने कार्य एक साथ होने पर इनका ख़ुशी का कोई ठिकाना नही रहा।
-0-




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...