गुरुवार, 28 अक्तूबर 2021

प्रत्येक व्यक्ति तक शिविरों का लाभ पहुंचाए - प्रभारी मंत्री

 प्रशासन गांवों के संग अभियान

प्रभारी मंत्री ने किया शिविर का निरीक्षण
बाड़मेर, 28 अक्टूबर। जिले के दूर दराज कच्छ के रण किनारे बसे बाखासर में प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई ने गुरूवार को आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान के शिविर का निरीक्षण किया एवं सरकार की मंशा के अनुरूप प्रत्येक व्यक्ति तक अभियान का लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान चौहटन विधायक पदमाराम मेघवाल भी मौजूद रहें।
    प्रभारी मंत्री एवं वन तथा पर्यावरण राज्य मंत्री सुखराम विश्नोई ने बाखासर शिविर के दौरान विभिन्न विभागों के काउन्टरों पर पहुंचकर उनके द्वारा निष्पादित किए जा रहे कार्यो की समीक्षा की तथा उन्हें अधिकाधिक लोगों के कार्य शिविरों में ही निपटाकर उन्हें राहत पहुंचाने तथा राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर प्रभारी मंत्री विश्नोई ने कहा कि अभियान की सफलता की जिम्मेदारी अभियान से जुड़े सभी 22 विभागों के अधिकारियों पर है। इसे समझते हुए प्रत्येक विभाग के अधिकारी पूर्ण गंभीरता तथा जिम्मेदारी से कार्य सम्पादित कराएं। उन्होंने कहा कि शिविर में प्राप्त अंतिम प्रकरण के नियम सम्मत निस्तारण तक अधिकारी शिविरों में बने रहें तथा राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति को राहत पहुंचाने की तत्परता दिखाएं।
चौहटन विधायक पदमाराम मेघवाल ने कहा कि अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि कोई भी पात्र व्यक्ति सरकार की योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहे। प्रभारी अधिकारी एवं उपखण्ड अधिकारी रामकुमार टाडा ने शिविर की प्रगति की जानकारी कराई।
-0-





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...