शनिवार, 29 जून 2019

28 स्थानों पर पशु शिविर खोले जाने की स्वीकृति जारी, 4596 पशुओं का संरक्षण हो सकेगा


                बाडमेर, 29 जून। अभाव संवत् 2075 के दौरान अभावग्रस्त घोषित क्षेत्रों में लघु एवं सीमान्त कृषकों के अलावा अन्य कृषकों द्वारा अभाव अवधि के दौरान छोडे गये पशुओं के संरक्षण के लिए 28 स्थानों पर और पशु शिविर खोले जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है। इन शिविरों में 3936 बड़े तथा 660 छोटे पशुओं सहित कुल 4596 पशुओं का संरक्षण हो सकेगा।
                जिला कलक्टर (सहायता) हिमांशु गुप्ता ने बताया कि बाड़मेर जिले मंे पचपदरा तहसील क्षेत्र में खट्टु, बाटू का बाड़ा, नवातला एवं बागावास, सिवाना तहसील क्षेत्र में धारणा, गुड़ामालानी तहसील क्षेत्र में धोलीनाडी, बाड़मेर तहसील क्षेत्र में डाबलीसरा एवं जोगेश्वर कुंआ, रामसर तहसील क्षेत्र में सेलाउ, गडरारोड तहसील क्षेत्र में पूंजराज का पार, मौसेरी, चन्दनीया, कलसिंह की ढाणी, करणी नगर, कुम्भारों की ढाणी, उतरी डेर, खुडाणी, बरसा,बापूनगर, सैला, बिकूसी, दूधोडा, मठारानी साउंड, हाफिया उर्फ सांखली, जुडिया, गोरडिया, पांचला एवं रोहिडाला राठौरान ग्राम में पशु शिविर खोले जाने की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...